Placeholder canvas

T20 World Cup: वाॅर्म अप मैच में प्रदर्शन के आधार पर पाकिस्तान के लिए ऐसी हो सकती है Team India की प्लेइंग 11

23 अक्टूबर को Team India को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना हैं। Team India बारिश के कारण केवल एक वॉर्म अप मैच खेल पाया। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टीम का मैच नहीं हो पाया। ऐसे में पहले वॉर्म अप में प्रदर्शन के आधार पर ऐसी नजर आयेगी पाकिस्तान के खिलाफ Team India की प्लेइंग इलेवन ।

ओपनिंग

जहां बल्लेबाजी की शुरुआत करते के एल राहुल और रोहित शर्मा नज़र आयेंगे। के एल ने जबसे ऑस्ट्रेलिया में कदम रखा है वह बेहतरीन लय में नजर आ रहे है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया था।

वहीं रोहित कुछ खास नहीं कर पाए पर उम्मीद है कि वह जल्दी अपना फॉर्म वापिस पाएंगे साथ ही वह बेहतरीन कप्तान भी हैं।

मध्यक्रम

वहीं मध्यक्रम में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करते नज़र आयेंगे। विराट कोहली ने वॉर्म में कुछ ज्यादा रन तो नहीं बनाए। पर उनकी स्ट्राइकिंग अच्छी नजर आईं।

वहीं सूर्यकुमार तो Team India के लिए इस साल अच्छा ही प्रदर्शन कर रहे है, इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया में हुई उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 रन की अच्छी पारी खेली थी। वह टीम के मिडिल क्रम में एक अहम कड़ी होंगे।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS : जिस खिलाड़ी पर थी रन बनाने की जिम्मेदारी, PAK से मुकाबले के पहले वार्म अप मैच में हुआ फ्लाॅप

वहीं हार्दिक जो वॉर्म अप में तो कुछ कमाल नहीं कर पाए थे। पर भारत के पास उन के अलावा कोई भी तेज गेंदबाजी ऑल राउंडर विकल्प मौजूद नहीं है। ऐसे में वह पहली पसंद होंगे। वहीं दिनेश कार्तिक ने वॉर्म वाले 20 रन की छोटी मगर अच्छी पारी खेली थी। इसलिए पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में उन्हें जगह मिलेगी।

स्पिन गेंदबाज

 

अक्षर पटेल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप में गेंदबाजी नहीं करवाई गई। कई दिग्गजों ने भी इस बात पर सवाल भी उठाए। शायद एक ये ही कारण था कि भारत हार की दहलीज तक भी पहुंचा था। हाल में अक्षर भारत के प्रमुख विकेट टेकिंग गेंदबाज रहे है। उनके बगैर भारत का स्पिन अटैक कमजोर नजर आया था। ऐसे में उनका प्लेइंग इलेवन में होना अहम हैं। वहीं दूसरे गेंदबाजी विकल्प होंगे युजवेंद्र चहल जिन्होंने वॉर्म अप में एक अहम विकेट चटकाया था।

तेज गेंदबाज

 

पावरप्ले में भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी करते नजर आएंगे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी दो विकेट लिए थे। वहीं शमी के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद इसमें कोई दो राय नहीं है कि वह भारत के लिए डेथ ओवर में बेहद उपयोगी साबित होंगे।

ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ वह भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। वहीं हर्षल ने भी 19वें ओवर में अपनी गेंदबाजी से गेम बदल दिया था। ऐसे में टीम अर्शदीप के बदले उनके साथ जाना पसंद करेगी।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया..जय शाह के बयान पर शाहिद अफरीदी की आयी प्रतिक्रिया