IND vs SA : रोहित, कोहली के बगैर पहले T20 में ऐसे हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11, देखें संभावित लिस्ट

IND vs SA : 9 जून से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी 20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली के साथ-साथ कई स्टार खिलाड़ियों के बगैर मैदान पर खेलने उतरेगी, जिन्हें दो महीने लंबे इंडियन प्रीमियर लीग 2022 सीजन के बाद आराम दिया गया।

रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम इंडिया के कप्तान की भूमिका में केएल राहुल नजर आएंगे। वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या जिन्होंने अपनी पूरी फिटनेस हासिल कर ली है और गेंदबाजी में वापस आ गए हैं, उन्हें भी टीम में जगह मिली है।

जबकि स्पिन विभाग में युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को चुना गया है। वहीं पहली बार उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

रोहित, कोहली के बिना साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में ऐसी नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

1. के एल राहुल

KL Rahul

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान आईपीएल 2022 में शानदार फॉर्म में नजर आए। वो ऑरेंज कैप टेबल में दूसरे नंबर पर थे। इसके साथ ही वो अभी तक वह दो शतक लगा चुके है। साथ ही उन्हें टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी भी दी गई है। उनका प्लेइंग इलेवन में बतौर सलामी बल्लेबाज खेलना तय है।

2. ईशान किशन

माना जा रहा है रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में ईशान किशन को बतौर सलामी बल्लेबाज उतारा जा सकता हैं। आईपीएल 2022 में ईशान किशन मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहें थे। इसके साथ ही ईशान और के एल की जोड़ी लेफ्ट एंड राइट हैंड कॉम्बिनेशन भी बनाएगी।

3. दीपक हुड्डा

बात अगर टीम इंडिया के नंबर तीन खिलाड़ी को लेकर करें तो दीपक हुड्डा को मौका दिया जा सकता है। दीपक ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कई शानादर पारियां खेली हैं।

उन्होंने साथ ही 400 से ज्यादा रन भी बना लिए है। ऐसे में उन्हें इस पोजीशन में उतारा जा सकता है। इतना ही नहीं वह 1 से दो ओवर का कोटा भी पूरा कर सकते है।

4. ऋषभ पंत

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 सीरीज में टीम इंडिया के उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे ऋषभ पंत का खेलना लगभग तय माना जा रहा है।

नंबर-4 पर ऋषभ पंत टीम के लिए न सिर्फ तेजी से रन बटोरने में माहिर जाते हैं, बल्कि बतौर विकेटकीपर भी टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। ऋषभ हाल फिलहाल में अपने स्कोर को बड़े स्कोर में तब्दील करने में न काम रहें हैं। इस सीरीज में वह इसको बदलना चाहेंगे।

5. हार्दिक पांड्या

आईपीएल 2022 की विजेता टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने न सिर्फ बल्ले बल्कि गेंद से भी अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया है।

लंबे समय से अपने फिटनेस और खराब फाॅर्म से जूझने वाले हार्दिक ने आखिरकार अपना खोया फॉर्म वापिस पा लिया हैं। न केवल वह लाजवाब बल्लेबाजी कर रहें है बल्कि अपने 4 ओवरों का कोटा भी अच्छी तरह से पूरा कर रहें है। हार्दिक को बतौर पिंच हिटर और फिनिशर नंबर पांच में रखा जा सकता है।

6. दिनेश कार्तिक

आईपीएल में अपने शानदार फॉर्म को दिखाते हुए टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने टीम में फिर अपनी जगह बनाई है । उन्होंने अपना आखिरी टी20 मुकाबला 2019 में खेला था।

माना जा रहा था कि उनका करियर अब खत्म हो चुका है। पर उन्होंने सब को गलत साबित करके स्क्वाड में फिर जगह बना ली है। उनके अनुभव को देखते हुए उनका प्लेइंग इलेवन में होना तय है।

7. भुवनेश्वर कुमार

डेथ ओवर के स्पेशलिस्ट माने जा रहे भुवनेश्वर कुमार विपक्षी टीम के अहम बल्लेबाजों को आउट करने में माहिर जाते हैं।भुवनेश्वर कुमार के पास टी20 क्रिकेट का ढेर सारा अनुभव हैं। इतना ही नहीं वह थोड़ी बहुत बल्लेबाजी भी कर सकते है।

जिससे बैटिंग लाइन अप को गहराई मिलेगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी 20 में वह भी टीम के प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

8. युजवेंद्र चहल

आईपीएल 2022 में पर्पल कैप होल्डर युजवेंद्र चहल मौजूदा समय में शानदार फाॅर्म में चल रहे हैं। यही वजह है कि टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में होना लगभग तय माना जा रहा है। उनको खेल पाना हाल फिलहाल में सबके लिए मुश्किल साबित हो रहा है। ऐसे में टीम उनके इस फॉर्म का फायदा उठाना चाहेगी।

9. कुलदीप यादव

कुलदीप यादव ने भी हाल फिलहाल में अच्छा प्रदर्शन किया हैं। टीम कुलचा : कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को साथ में खिलाना चाहेगी। कुलचा की जोड़ी ने हमेशा ही भारतीय टीम के लिए कमाल किया हैं। अब भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है।

10. अर्शदीप सिंह

अर्शदीप को आईपीएल के प्रदर्शन के चलते अपना मैडेन कॉल अप आया हैं। डेथ ओवर में शायद ही उनसे अच्छी गेंदबाजी किसी और खिलाड़ी ने की हो। इतना ही नहीं वह नियमित अंतराल में विकेट भी चटकाते रहते हैं। ऐसे में उन्हें पहले ही मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना है।

11. उमरान मलिक

जम्मू-कश्मीर के इस खिलाड़ी ने अपनी तेज गति से सबको चकित कर दिया हैं। माना जा रहा है कि वह जल्द ही शोएब अख्तर की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। उन्हें लाइन और लेंथ में सुधार करने की जरूरत हैं। जैसे जैसे वह खेलते रहेंगे वैसे वैसे उनके खेल में सुधार आता रहेगा।

माना जा रहा है कि भारतीय टीम में उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौका दिया जा सकता है जिससे वह आने वाले समय में टीम के मुख्य गेंदबाज के तौर पर टीम का प्रतिनिधित्व कर सके।

ये भी पढ़ें- RCB vs RR: जिस गेंदबाज के ओवर में लगे थे लगातार 3 छक्के, अब RCB के खिलाफ 3 विकेट लेकर की दमदार वापसी