Placeholder canvas

IND vs SL :आज होगा दूसरा टी20 मुकाबला, ऐसे हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, देखें लिस्ट

टीम इंडिया और श्रीलंका (Team India vs SriLanka) के बीच खेली जा रही तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। पिछले मुकाबले में अपना डेब्यू करने वाले शुभमन गिल सुपर फ्लॉप साबित हुए थे।

लेकिन इस मुकाबले में शुभमन लय हासिल करने की कोशिश करेंगे। इस मुकाबले में बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे। पहले टी-20 मुकाबले में भारत के शीर्षक्रम के कई बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) दूसरी टी20 मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं।

शुभ्मन गिल को दिखानी होगी ताकत

पहले टी-20 मुकाबले में फ्लॉप रहने के बाद शुभ्मन गिल चाहेंगे कि दूसरे टी-20 मुकाबले में उनके बल्ले से रनों की बरसात हो। अगर आज के भी मुकाबले में शुभ्मन गिल फ्लॉप रहते हैं तो तीसरे टी-20 मुकाबले में पारी की शुरुआत का मौका ऋतुराज गायकवाड को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के पास बड़ा बिगर हिटर बल्लेबाज, अगर दूसरे टी20 में मिला मौका तो अकेले दम पर जिताने की रखता क्षमता

टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम में भले ही बड़ा स्कोर नहीं बना सकी थी, लेकिन वह 2 रनों से नजदीकी जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी। इसी साल भारत की सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने की जुगत में होंगे।

t20 क्रिकेट में बेहतर है इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट

t20 क्रिकेट में गिल का स्ट्राइक रेट‌128.74 का है। पिछले साल खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग में भी उन्होंने चैंपियन टीम गुजरात के लिए काफी रन बनाए थे। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के लिए उन्हें टीम में जगह दी है।

बैकअप ओपनर के तौर पर दो खिलाड़ी कर रहे हैं मौके का इंतजार

श्रीलंका के खिलाफ t20 सीरीज के लिए स्क्वायर में कई अन्य ओपनर खिलाड़ी भी शामिल है। राहुल त्रिपाठी और ऋतुराज गायकवाड इसमें प्रमुख हैं। ‌लेकिन अगर आज के मुकाबले में दोनों खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं तो निश्चित तौर पर आगे के मुकाबलों में भी इन्हीं दो खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा। ईशान किशन में पहले मुकाबले में 37 रनों का योगदान दिया था, जबकि शुभ्मन गिल सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।

पहले टी-20 में यजुवेंद्र चहल ने किया था निराश

आईसीसी t20 वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला ना खेलने वाले यजुवेंद्र चहल इन दिनों काफी निराश नजर आ रहे हैं। यजुवेंद्र चहल ने लंका के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए अपने पहले 2 ओवर में 26 रन लुटा दिए थे। जिसके बाद इस खिलाड़ी को कप्तान हार्दिक पांड्या ने शेष बचे 2 ओवर करने के लिए नहीं दिए थे।

t20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

हार्दिक पंड्या (कप्तान), इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।

ये भी पढ़ें :IND vs SL : ‘मैन ऑफ़ द मैच’ जीतने के बाद दीपक हुड्डा के बदले तेवर, कोच या कप्तान को नजरअंदाज कर इन्हें दिया श्रेय