अगर इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरी टीम इंडिया तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने की बनेगी प्रबल दावेदार
अगर इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरी टीम इंडिया तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने की बनेगी प्रबल दावेदार

भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच चुकी है। टीम का मुकबाला ऑस्ट्रेलिया से होना हैं। टीम ने हाल ने ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। फाइनल में ऐसी ऐसी नज़र आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल कर सकते हैं ओपनिंग 

रोहित शर्मा और शुभमन गिल टीम के लिए ओपनिंग करते नजर आयेंगे। इस साल शुभमन क्रिकेट के हर फॉर्मेट में शानदार रहे है। उन्होंने हर फॉर्मेट में शतक लगाया हैं।

वहीं रोहित ने भी टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की है उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया। उनका ये शतक तीन साल के बाद आया। उनका ये फॉर्म टीम के बेहद काम आयेगा। ये दोनों शानदार शुरुआत दिला सकते है।

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने बल्ले से मचाया कहर, शोएब अख्तर फेल, इंडिया महाराजा को मिली 10 विकेट से शानदार जीत

के एल राहुल को भी मिल सकता है मौका

मिडिल ऑर्डर में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, के एल राहुल, के एस भरत नज़र आयेंगे। चेतेश्वर हमेशा से ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रहे हैं। भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से ही भिड़ना है।

ऐसे में पुजारा अहम खिलाड़ी होंगे। वहीं विराट कोहली ने भी शानदार वापसी की है। श्रेयस अय्यर चोटिल है ऐसे में के एल राहुल को मौका मिल सकता है। वहीं ऋषभ पंत के गेम से बाहर होने के कारण के एस भरत टीम के विकेटकीपर होंगे।

अक्षर पटेल के बदले कुलदीप यादव को मिलेगा मौका

ऑल राउंडर के तौर पर रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन टीम में शामिल किए जायेंगे। इन दोनों ही खिलाड़ी ने हाल में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत में ये दोनों प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थे।

वहीं एक और स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। अक्षर पटेल केवल भारतीय ग्राउंड पर कारगर है इसलिए कुलदीप को मौका दिया जाएगा।

वहीं तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी टीम का हिस्सा होंगे। सिराज ने हाल फिलहाल में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं शमी का अनुभव टीम के काम आयेगा।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, के एल राहुल, के एस भरत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्र अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें- IND vs AUS : भारत में 2-1 से सीरीज गंवाने के बाद छलका ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ का दर्द, बताया कहां हुई चूक