IND vs NZ : आज होगा तीसरा वनडे मुकाबला, बड़े बदलाव के साथ ऐसे नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11
IND vs NZ : आज होगा तीसरा वनडे मुकाबला, बड़े बदलाव के साथ ऐसे नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

IND vs NZ : टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (Team India vs New Zealand) के बीच खेली जा रही तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम सीरीज जीत चुकी है।

ऐसे में अब जब भारतीय टीम तीसरे वनडे मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेगी तो उसकी निगाहें मेहमान टीम का सूपड़ा साफ करने पर होंगी। दूसरी तरफ मेहमान टीम अपना आत्मसम्मान बचाने के लिए इस मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेगी।

पहला और दूसरा वनडे जीतने के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट तीसरे वनडे मुकाबले के लिए अपनी गेंदबाजी में कुछ प्रमुख बदलाव कर सकता है। टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

उन्होंने सीरीज के पहले ही मुकाबले में डबल सेंचुरी बनाई थी और दूसरे मुकाबले में नाबाद 40 रनों का बेहतरीन योगदान दिया था। जबकि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी दूसरे वनडे मुकाबले में 51 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी।

तीसरे वनडे मुकाबले में यह खिलाड़ी भी दिखा सकते हैं दम

पहले और दूसरे मुकाबले में भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभ्मन गिल ही बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर पाए हैं। जिन बल्लेबाजों को इन मुकाबलों में प्रैक्टिस का नहीं मौका मिला है वह आज के मुकाबले में अपने हाथ खोल सकते हैं।

विराट कोहली भी रन बनाने की फिराक में होंगे क्योंकि विराट कोहली (Virat Kohli) को बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाजों को खेलने में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि लगातार दूसरे मुकाबले में मिचेल सैटनर ने विराट कोहली को आउट किया है।

ये भी पढ़ें :विराट कोहली का चौका रोकने के चक्कर में घायल हुए श्रीलंका के 2 प्लेयर, स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा बाहर

इस खिलाड़ी को दिया जा सकता है मौका

आपको बताते चलें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मिडिल ऑर्डर में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) उतना बेहतर नहीं कर पा रहे हैं जितने कि उनसे उम्मीद की जाती है। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलनी है।

ऐसे में टीम प्रबंधन सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवा रजत पाटीदार को उनके पहले मुकाबले के लिए मैदान पर उतार सकता है। दूसरी तरफ उमरान मलिक और चहल को भी आज के मुकाबले के लिए मौका दिया जा सकता है।

तीसरे वनडे मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।

ये भी पढ़ें : IND vs NZ : मोहम्मद शमी ने गेंद से मचाया कहर, रोहित शर्मा ने उड़ाए 2 छक्के, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या भी चमके