Placeholder canvas

WTC फाइनल में ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम इंडिया, सरफराज खान को मिल सकता है मौका, देखें लिस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच चार टेस्ट मुकाबलों की बॉर्डर -गावस्कर सीरीज और तीन वनडे मैचों की सीरीज समाप्त हो ुचकी है।

जहां भारतीय क्रिकेट टीम 2-1 से टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रही तो वहीं दूसरी तरफ 1-2 से वनडे सीरीज में हारा का सामना करना पड़ा है। हालांकि भारतीय फैंस के लिए ये खुशखबरी है कि भारतीय टीम अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना चुकी है। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड की जीत ने भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने के मार्ग को प्रशस्त किया है।

फाइनल मुकाबला 7 जून से खेला जाएगा इंग्लैंड में

आपको बताते चलें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से लेकर 11 जून तक इंग्लैंड के ‘द ओवल’ में खेला जाएगा।

इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की 15 खिलाड़ियों वाली स्क्वायड कैसी होगी आइए नजर डालते हैं। किन-किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलेगी और कितने बाहर किया जा सकता है। उस बारे में भी बात करते हैं।

इन पर लटक रही है तलवार तो इन्हें मिल टीम में जगह

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन करते हुए चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की है। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज का सिर्फ एक ही मुकाबला जीता था। इंदौर टेस्ट मुकाबले में उसे बड़ी जीत मिली थी। सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी है और जहां पर उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से 7 जून को होगा।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया की स्क्वायड से सूर्यकुमार यादव का पत्ता कट सकता। दूसरी तरफ लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान को अब तक नजरअंदाज किया गया है लेकिन अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए उन्हें टीम में जगह दी जा सकती है।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में बने कुल 15 एतिहासिक रिकाॅर्ड, विराट कोहली और आर अश्विन ने हासिल किया बड़ा कीर्तिमान

‘The Oval’ में खेला जाएगा WTC का फाइनल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड की सरजमीं पर आयोजित किया जाएगा। इंग्लैंड स्थित ‘The Oval’ में 7 जून से इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC का फाइनल खेला जाएगा।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे की भी व्यवस्था की है। अगर किन्ही कारणवश मुकाबले में किसी भी प्रकार की रुकावट आती है या फिर बारिश होती है तो अहम मुकाबला 11 जून तक के बजाय 12 जून तक खेला जाएगा।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए है ऐसी सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन :

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सरफ़राज खान, ईशान किशन, केएस भरत, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल।

ये भी पढ़ें :भारतीय टीम ने रचा इतिहास, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बनाई जगह, जानिए किससे होगा महा मुकाबला