Placeholder canvas

वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल जीतने वाली टीम इंडिया के 11 में से 10 प्लेयर ले चुके हैं संन्यास, अब बचा है सिर्फ एक

वर्ल्ड कप 2011: टीम इंडिया अब तक कुल 2 बार वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा जमा चुकी है। पहली बार भारत ने साल 1983 में कपिल देव की अगुवाई में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। टीम इंडिया को अपना दूसरा खिताब हासिल करने के 28 साल लंबा इंतजार करना पड़ा था।

वर्ल्ड कप 2011 में भारतीय टीम एम एस धोनी के नेतृत्व में दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी। तब से लेकर आज तक भारतीय क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं पहुंच सकी है। धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने साल 2011 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

साल 2011 वर्ल्ड कप के वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते थे। मगर धीरे-धीरे समय बीतने के साथ ही यह सभी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।

ये भी पढ़ें- क्रिकेट इतिहास की वो 2 टीमें, जो सिर्फ एक बार वर्ल्ड कप खेल हो गई गुमनाम, फिर नजर नहीं आयी वर्ल्ड कप में दोबारा

वर्ल्ड कप 2011 खेलने वाले 11 खिलाड़ियों में से 10 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। और जो एक खिलाड़ी बचा हुआ है वह साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी खेल सकता है इस बात की पूरी संभावनाएं हैं।

वर्ल्ड कप 2011 के विश्व कप में खेलने वाले सभी भारतीय

वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल मुकाबले में खेलने वाले खिलाड़ियों की अगर बात करें तो इनमें गौतम गंभीर, एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह, श्रीसंत और जहीर खान सन्यास ले चुके हैं।

अगर बात करें उस खिलाड़ी की जो अभी भी क्रिकेट के मैदान में सक्रिय है तो वह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं।

विराट कोहली खेल सकते हैं साल 2023 के अलावा 27 का भी वर्ल्ड कप

आपको बताते चलें कि भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय में 33 साल के हैं। और आगामी 2023 के वर्ल्ड कप के दौरान उनकी उम्र 34 साल की हो जाएगी और फिर 2027 के दौरान विराट कोहली 38 साल की हो जाएंगे।

अगर विराट कोहली की मौजूदा फिटनेस की बात करें तो वी आराम से साल 2027 के वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा ले सकते हैं। विराट कोहली टीम इंडिया के लिए अब तक 2011 2015 और 2019 का विश्व कप खेल चुके हैं।

अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो विराट कोहली भारत के लिए 2023 के और 2027 के वर्ल्ड कप में भी खेलते नजर आएंगे।

2011 के फाइनल में श्रीलंका को मात देकर भारत ने जीता था दूसरा वनडे वर्ल्ड कप

टीम इंडिया ने अपना सबसे पहला वर्ल्ड कप कपिल देव की नेतृत्व में साल 1983 में जीता था। इसके बाद भारत ने साल 2011 में धोनी की अगुवाई में श्रीलंका को फाइनल मुकाबले में हराकर वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।

वनडे वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल मुकाबला मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था जहां पर टीम इंडिया को उस दौरान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का लगाकर यादगार जीत दिलाई थी।

ये भी पढ़ें- साल 1983 और 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया की ये रही संयुक्त बेस्ट प्लेइंग 11, देखें लिस्ट