Placeholder canvas

IND vs WI: आवेश खान की एक गलती पड़ी पूरी टीम पर भारी, वेस्टइंडीज ने दूसरे T20 में भारत को दी करारी मात

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 T20 मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मैच सेंट कीट्स में खेला गया।इस मुकाबले में मेजबान टीम ने भारत को 5 विकेट से पराजित करके सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। मेहमान टीम ने इस मुकाबले में निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 138 रन बनाए जवाब में वेस्टइंडीज ने आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

आवेश खान ने आखिरी ओवर की पहली गेंद डाली ‘नो बॉल’

2

विंडीज को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रनों की दरकार थी। गेंदबाजी का जिम्मा आवेश खान की कंधों पर था। लेकिन आवेश खान इस ओवर की पहली ही गेंद पर बड़ी गलती कर बैठे और उन्होंने नो बॉल फेंक दी। उसके बाद मिली नो बाल का पूरा फायदा उठाते हुए डिवॉन थॉमस ने गेंद पर करारा प्रहार करते हुए 6 रनों के लिए भेज दिया। इसके बाद अगली गेंद पर चौका जड़कर मेजबान टीम को जीत दिलाई।

विंडीज़ की शुरुआत रही बढ़िया

2 262

दूसरे टी-20 मुकाबले में मेजबान टीम की शुरुआत काफी बढ़िया रही और उसने पावरप्ले तक 46 रन जोड़ लिए थे।शुरुआत में लग रहा था कि वेस्टइंडीज की टीम आराम से लक्ष्य हासिल कर ली लेकिन बीच के ओवरों में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की जिसके बलबूते आखिरी ओवर तक मुकाबला चला।

सीरीज 1-1 से बराबर

विंडीज के लिए इस मुकाबले में ब्रेडेंन किंग ने 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। डिवॉन थॉमस ने भी तेजतर्रार 31 रन ठोंके। ऐसे में दूसरा T20 मुकाबला भारत के हाथ से फिसल गया। और पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई।

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने किया निराश

rohit puran2

मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने पूरी तरह निराश किया। वेस्टइंडीज के लिए इस मुकाबले में ओबेद मैकेय ने 6 विकेट हासिल किए किए। जो अपने आप में रिकॉर्ड है। भारतीय टीम के बल्लेबाज एक-एक करके पवेलियन लौट गए। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे। टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 31 रन, रविंद्र जडेजा ने 27 रन और ऋषभ पंत ने 24 रन बनाए।

मेजबानों ने 5 विकेट खोकर जीत लिया मैच

आपको बताते चलें कि दूसरा T20 मुकाबला रात 8:00 बजे से शुरू होना था लेकिन ये मैच रात 11:00 बजे से खेला गया। और इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 131 रन स्कोर बोर्ड पर लगा पाई थी। जवाब में विंडीज की टीम ने 19.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाकर जीत हासिल की।

खिलाड़ियों का सामान पहुंचने में हुई देरी, 8 की बजाय 11 बजे शुरू हुआ मुकाबला

ball3

आपको बताते चलें कि दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान एक अजीब वाकया देखने को मिला। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से होनी थी। लेकिन खिलाड़ियों का सामान किन्हीं कारणों चलते सेंट किट्स नहीं पहुंच पाया था। जिसके लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट की तरफ से माफी मांगी गई। ऐसे में मुकाबले की शुरुआत 11:00 बजे की हुई।