Placeholder canvas

ब्रिस्बेन में टीम इंडिया को मिली ऐतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को घर में ही दी 2-1 से मात

भारत क्रिकेट टीम ने एक ऐतिहासित जीत दर्ज की है और ये जीत भारत को ऑस्ट्रेलिया की धरती मिली है। दरअसल, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से मात दे दी है और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 328 रन का लक्ष्य रखा था। वहीं शुभमान गिल की दमदार बल्लेबाजी और फिर ऋषभ पंत की बैटिंग से लक्ष्य पहुंचा गया। वहीं चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया के लिए काफी अच्छे रन बनाए। लेकिन वो टेस्ट करियर की 28वीं फिफ्टी लगाकर आउट हो गए।

वहीं चेतेश्वर पुजारा 211 बॉल पर 56 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर की चौथी फिफ्टी जड़ दी है। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से धूल चटाते हुए टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत ली है।

fgfgfgd

वहीं ब्रिस्बेन में 33 साल से ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा था, लेकिन टीम इंडिया ने इसको भी मुमकिन कर दिखाया है और गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का अंत कर दिया।

आपको बता दें, भारत ने दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत करी है। पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में 2018-19 टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। इससे पहले भारत ने पिछली दोनों सीरीज जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया था।

इससे पहले भारत में 2016/17 में भारत ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को इतने ही अंतर से मात दी थी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा टीम इंडिया का ही रहा, क्योंकि पिछली बार विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती थी। वहीं इसके बाद भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी लगातार तीसरी बार अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगाई है।