Placeholder canvas

लंबे समय बाद टीम इंडिया को मिला युवराज सिंह जैसा धाकड़ बल्लेबाज, अकेले मैच पलटने की रखता है क्षमता

मौजूदा समय में टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में जीत के रथ पर सवार है। जबसे रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की कमान संभाली है तब से टीम इंडिया लगातार मुकाबले जीतती जा रही है।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसी टीमों को परास्त किया है। ऐसे में टीम इंडिया के फैंस रोहित शर्मा से बस यही एक उम्मीद लगाए बैठे हैं कि वह अपनी कप्तानी में भारत की झोली में काफी दिनों बाद एक ICC का खिताब डाल दें।

ऐसा करने के लिए भारत के रोहित शर्मा को कुछ ऐसे खिलाड़ियों का साथ चाहिए जो वक्त आने पर बड़ी पारियां खेल सकें। टीम इंडिया के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया को मध्यक्रम में उनके जैसे बड़े हिटर बल्लेबाज की जरूरत महसूस हो रही है। मगर अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की तलाश लगभग पूरी होती दिख रही है।

इस खिलाड़ी ने पूरी कर दी है युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की कमी

Shreyas Iyer

हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ संपन्न हुई टेस्ट सीरीज के दौरान ने कमाल की बल्लेबाजी की है। इस खिलाड़ी ने मध्यक्रम में नंबर पांच पर बैटिंग करते हुए टीम इंडिया के लिए रन बनाने शुरू कर दिए हैं।

इसके बाद बड़े समय के बाद टीम इंडिया के पूर्व युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की कमी अब शायद भारत को ना महसूस हो। उनकी जगह भरने के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक उपयुक्त बल्लेबाज हैं। श्रेयस अय्यर के पास अकेले मैच पलटने की क्षमता रखते हैं।

sreyash vs sl testघरेलू सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पिंक बॉल टेस्ट मुकाबले में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने दोनों इनिंग्स में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए क्रमशः 92 और 67 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेली थी।

इन दोनों पारियों की बदौलत भारत की टीम श्रीलंका को डे-नाइट टेस्ट के तीसरे दिन ही हराने में सफल रही थी। दूसरा टेस्ट मुकाबला जीतने के साथ टीम इंडिया ने श्रीलंका का 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया था।

शानदार फाॅर्म में हैं Shreyas Iyer

SREYASH BLACKमध्यक्रम के इस बल्लेबाज के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने मौका मिलने पर हमेशा टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। खिलाड़ी मैदान में उतरते ही शुरुआत से ही चारों ओर शॉट खेलने में माहिर है।

पिछले साल उन्होंने नवंबर महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करते हुए पहले ही मुकाबले में शानदार सैकड़ा जड़ा था। उस पारी में उन्होंने 103 रन बनाए थे। श्रेयस अय्यर ने अब तक भारत के लिए दो टेस्ट मुकाबले खेलकर 202 रन बनाये हैं।

साथ ही उन्होंने अब तक अपने वनडे कैरियर में एक शतक की बदौलत 26 मैचों में 947 रन बनाए हैं। जबकि 36 टी-20 मुकाबलों में उनके बल्ले से 809 रन निकले हैं।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: हार्दिक पांड्या YOYO टेस्ट में पास, लेकिन फेल हुए पृथ्वी शॉ; क्या अब खेल पाएंगे आईपीएल?