Placeholder canvas

IND vs SA : सीरीज हारने का दर्द पचा नहीं पाए साउथ अफ्रीका के कप्तान, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेली जा रही 3 T20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने 16 रनों की रोमांचक जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है।

सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में दर्शकों को भरपूर रोमांच देखने को मिला। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई। अंत में बाजी भारत के हाथ लगी। लगातार दूसरी हार के बाद मेहमान टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा ने हार के कारणों का खुलासा किया है।

गेंदबाजों के सिर मढ़ा हार का दोष

मेहमान टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा ने गुवाहाटी मुकाबला हारने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान गेंदबाजों को दोषी ठहराते हुए कहा, “गेंद के साथ हमने काफ़ी निराश किया। आज की परिस्थितियां अलग थीं, लिहाज़ा हमें उस हिसाब से अपनी योजनाओं में बदलाव करने चाहिए थे। 220 रन का लक्ष्य फिर भी हासिल किया जा सकता था लेकिन 240 रन का पीछा करना हमेशा मुश्किल होता है।”

ये भी पढ़ें- IND vs SA : रोहित शर्मा के इस एक फैसले ने रखी जीत की नींव, भारत ने साउथ अफ्रीका को 16 रन से दी मात

पहले मुकाबले में लचर बल्लेबाजी की वजह से हारी थी दक्षिण अफ्रीका की टीम

गुवाहाटी के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन नहीं किया। जिसकी वजह से भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 237 रन लगाए। ऐसे में लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 221 रन ही बना पाई,

सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने टीम को निराश किया था लेकिन दूसरे टी20 मैच में गेंदबाजों ने खराब प्रदर्शन किया। अगर बात करें कप्तान के व्यक्तिगत प्रदर्शन की तो उन्होंने टीम को दोनों मुकाबलों में निराश किया है।

गौरतलब है कि भारत में वर्तमान में खेली जा रही तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड कप 2022 के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। भारतीय टीम सीरीज के दोनों मुकाबले जीतकर बढ़त बनाए हुए हैं। जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम को अभी भी पहली जीत का इंतजार है। दक्षिण अफ्रीका से पहले हाल ही में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में 2-1 से पराजित किया था।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: दूसरे T20 में बने कुल 18 एतिहासिक रिकाॅर्ड, विराट कोहली ने रचा इतिहास तो रोहित शर्मा ने किया कमाल