Placeholder canvas

चक्रवाती तूफान Tauktae के कारण नाव डूबी तो समुद्र में कूदे लोग, 11 घंटे बाद नेवी ने बचाया

जहाँ एक तरफ भारत कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ चक्रवाती तू’फा’न Tauktae के कारण भारत के दो राज्यों गुजरात और महाराष्ट्र में इस तू’फ़ा’न के कारण बड़ी त’बा’ही हुई है। वहीं इस बीच इस तू’फ़ा’न के कारण मुंबई के पास अरब सागर में एक नाव P305 में फं’से लोगों ने इस त’बा’ही की कहानी का बयाँ करी है।

दरअसल, मुंबई के पास अरब सागर में नाव P305 फंस जाने के बाद भारतीय नौसेना ने ऑ’प’रेशन चलाया गया और इस दौरान कुल 184 लोगों को बचाया गया, लेकिन 14 श’वों को भी बरामद किया गया। वहीं इस बार्ज 305 पर फंसे अमित कुमार कुशवाहा को बताया कि जब तू’फान का असर तेज़ हुआ तो बार्ज समुद्र में डूबने लगी, ऐसे में उनके पास कूदने के अलावा कोई रास्ता नहीं था। उनके मुताबिक, वह करीब 11 घंटे तक लाइफ गार्ड की मदद से समुद्र में रहे, जिसके बाद नौ-सेना ने उन्हें आकर रेस्क्यू कर लिया।

वहीं बुधवार को भी भारतीय नेवी का ऑपरेशन जारी रहा और बार्ज P305 पर फंसे बाकी लोगों को निकाला गया है। कुल 184 लोगों को बचाया गया है,  हालांकि अभी तक 14 ‘शवों को बरामद किया गया है। भारतीय नेवी का ऑपरेशन अभी भी जारी है।  वहीं बुधवार को जब नौसेना ने फंसे हुए अन्य क्रू मेंबर्स को बाहर निकाला गया, तो उनमें से कुछ भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि वह कल से ही पानी में फंसे हुए थे,ऐसे में भारतीय नौसेना ने उन्हें आखिरकार बचा ही लिया है।

आपको बता दें, कि चक्रवाती तूफान Tauktae ने सोमवार को ही महाराष्ट्र, गुजरात के समुद्री इलाके में अपना असर दिखना शुरू कर दिया था। इसी के बाद से समुद्र में काम कर रहे लोगों को निकालने का सिलसिला जारी था और भारतीय नेवी ने कमान संभाल ली थी। वहीं इस तूफ़ान की वजह से दोनों राज्यों में 60 से अधिक मौतें दर्ज करी गयी है । इसी के बाद से समुद्र में काम कर रहे लोगों को निकालने का सिलसिला अभी भी जारी है।