Placeholder canvas

पाकिस्तान से हार के बाद आसान नहीं रहेगी भारत के लिए सेमीफाइनल की राह, जानिए क्या बन रहें समीकरण

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मिली करारी हार से भारतीय क्रिकेट टीम का टूर्नामेंट में समीकरण खराब हो गया है। इस हार से भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया है। भारत के अभी टूर्नामेंट में चार मैच बाकी हैं।

6 में से दो टीमें सेमीफाइनल में पहुचेंगी

images 2021 10 26T125915.954

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप 2 में है। समूह में भारत और पाकिस्तान के साथ-साथ अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, स्कॉटलैंड और नामीबिया शामिल हैं। इन छह टीमों में से सिर्फ दो टीमें ही सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या के कंधे की चोट पर आया बड़ा अपडेट, क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे?

भारत-पाकिस्तान-न्यूज़ीलैंड-अफगानिस्तान के बीच कड़ी टक्कर

images 2021 10 26T123419.591

भारत का अगला मैच अब अगले सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ है। भारत आज तक विश्व कप टी20 में न्यूजीलैंड से नहीं जीती है। उसके बाद भारतीय टीम का सामना 3 नवंबर को अफगानिस्तान से होगा। अफगानिस्तान की टीम भी इस बार काफी दमदार नज़र आ रही है।इसके बाद पहले दौर में भारत का सामना स्कॉटलैंड और नामीबिया से होगा।

बड़े अंतर से जीतने होंगे मुकाबले

images 2021 10 26T130057.643

ग्रुप से केवल दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। यानी भारतीय टीम को बाकी मैच जीतने होंगे। साथ ही उन्हें बड़े अंतर से ये जीत हासिल करनी होगी। समूह में अफगानिस्तान सहित चार मजबूत टीमें हैं। ऐसे में दो बड़ी टीमों को मुकाबले से बाहर होना तय है।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ क्या होगा टीम इंडिया की जीत का प्लान? कप्तान विराट कोहली ने बताया

कुछ ऐसा बैठ रहा है समीकरण

  • अगर आज के मैच में पाकिस्तान न्यूज़ीलैंड को हरा देता है, भारत और पाकिस्तान आने वाले सारे मुकाबले जीत जातें है तो पाकिस्तान और भारत सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगे।
  • अगर आज पाकिस्तान न्यूज़ीलैंड से जीत जाता है और आगे के सारे मैचों में भी जीत दर्ज करता है। वहीं दूसरी और न्यूजीलैंड आज के अलावा सारे मैच जीतता है तो भारत की टीम खुद ब खुद सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी
  • अगर आज के मैच में न्यूज़ीलैंड पाकिस्तान पर विजय हासिल करता है और भारत से अपना अगला मैच हार जाता है। इसके अलावा पाकिस्तान, भारत और न्यूजीलैंड अपने सारे मैच जीत जाते है तो बात रन रेट पर आकर अटक जाएगी। 10 विकेट ओर 11 बाल शेष रहते हुए हारने की वजह से भारत रनरेट के मामले में काफी पीछे है।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: न भारत..न ही पाकिस्तान, ग्रुप-2 के प्वाइंट्स टेबल ये टीम पहुंची टॉप पर