Placeholder canvas

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में इन 3 खिलाड़ियों का चयन समझ से परे

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम में जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े नामों को आराम दिया गया है। वहीं के एल राहुल को टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी दी गई है। पर टीम में ऐसे तीन खिलाड़ी है जिनका चयन समझ से परे है।

1. श्रेयस अय्यर

images 1 9

श्रेयस अय्यर जिन्हें विराट कोहली का लॉन्ग टर्म रिप्लेसमेंट के तौर पर जाना जाता हैं का आईपीएल 2022 काफी खराब रहा। उनको कोलकाता नाइट राइडर्स के नेतृत्व की जिम्मेदारी दी गई थी। उनकी टीम कुछ खास नहीं कर पाई। उन्होंने 14 मैचों में 135 की स्ट्राइक रेट से 401 रन बनाए।

आईपीएल के दौरान वह बिलकुल भी कंसिस्टेंट नहीं दिखे। उन्होंने 14 मैचों में केवल 3 अर्धशतक लगाए। काफी लोगों का मानना है कि श्रेयस के बदले राहुल त्रिपाठी को ये जगह मिलनी चाहिए थी। वह पूरे आईपीएल में लय में नज़र आए।

2. वेंकटेश अय्यर

images 2 12

वेंकटेश अय्यर, जिनको कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा रिटेन किया गया था। पूरे आईपीएल सीजन में फीके नज़र आए। वेंकटेश बतौर ऑल राउंडर टीम का हिस्सा बनते है। पर इस खराब प्रदर्शन के बाद उनका टीम स्क्वाड में चयन समझ से एकदम परे है। वेंकटेश ने 12 मैचों में केवल 182 रन बनाए इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 107 ही रहा।

इतना ही नहीं उन्होंने इस आईपीएल में ज्यादा गेंदबाजी भी नहीं की और एक भी विकेट नहीं लिया। उनके बदले कुणाल पांड्या को भी जगह दी जा सकती थीं जिन्होंने बल्ले से तो केवल 182 रन बनाए पर उनका स्ट्राइक रेट 120 से ऊपर रहा साथ ही उन्होंने टीम के लिए 9 विकेट भी लिए।

3. ईशान किशन

images 4 2

ईशान किशन यूं तो मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहें। पर जिस मकसद से उन्हें टीम में रखा गया था उन्होंने अपने नाम के हिसाब से वैसा प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने 14 मैचों में 415 रन बनाए।

इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 120 रहा जो कि एक सलामी बल्लेबाज के हिसाब से काफी कम है। उनके बदले संजू सैमसन जो खुद एक विकेटकीपर है को जगह मिलनी चाहिए थी। उन्होंने अभी तक 14 मैचों में 374 रन बनाए पर उनके ये रन करीब 147 के स्ट्राइक रेट से आए।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली और सौरव गांगुली में कौन है बेहतर कप्तान? वीरेंद्र सहवाग ने दिया यह जवाब