राजस्थान के खिलाफ धोनी की टीम से कट सकता है इन दो खिलाड़ियों का पत्ता, देखें CSK की संभावित प्लेइंग-11

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 68 वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाना है। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

एक तरफ जहां राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मुकाबले को अपने नाम करके लीग चरण का समापन अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहते हुए करना चाहेगी तो दूसरी तरफ मौजूदा सत्र में अपने प्रदर्शन से फैंस को निराश करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस मुकाबले को जीतकर अपने सफर का सुखद अंत करना चाहेगी।

कप्तान धोनी प्लेइंग इलेवन में कर सकते है यह दो बदलाव

AMBATI CSK

मौजूदा सीजन में खराब प्रदर्शन करने के बाद फैंस के निशाने पर आई चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज खेले जाने वाले मुकाबले में अपनी टीम में दो बड़े बदलाव कर सकती हैं। टीम के कप्तान एमएस धोनी के नेतृत्व वाली CSK का पिछला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ था। उस मैच में उसे 7 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

चेन्नई ने उस मैच में एन जगदीसन और सिमरजीत सिंह को अंतिम 11 में मौका दिया था, हालांकि आज के मुकाबले में कप्तान धोनी इन 2 खिलाड़ियों की छुट्टी कर सकते हैं और उनकी जगह टीम में अनुभवी खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायडू की वापसी हो सकती है, हालांकि CSK प्ले आफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है लेकिन वह जीत के साथ इस सीजन का अंत करना चाहेगी।

IPL 2022 में ऐसा रहा है दोनों टीमों का अब तक का सफर

rr vs csk2022

आई पी एल 2022 में दोनों टीमें अब तक 13-13 मैच खेलकर आज के मैच में अंतिम लीग मुकाबला खेलेंगी। अब तक के सफर में राजस्थान रॉयल्स की टीम को आठ जीत मिली हैं। और 5 में हार का मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स का मौजूदा नेट रन रेट 16 अंकों के साथ +0.304 है।

अगर निगाह डालें CSK के अब तक के प्रदर्शन पर तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 13 मैच खेल कर सिर्फ चार में जीत हासिल कर पाई है जबकि उसे 9 में हार का मुंह देखना पड़ा है। सीएसके की टीम अंक तालिका में नौवें पायदान पर है।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, शिवम दूबे, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, प्रशांत सोलंकी, मथीशा पथिराना और मुकेश चौधरी।