Placeholder canvas

IND vs NZ: दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया में हो सकते है दो बड़े बदलाव, देखें संभावित प्लेइंग XI

टीम इंडिया ने पहला टेस्ट अपने नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना खेला। भारतीय कप्तान हालांकि बेहद जरूरी आराम के बाद दूसरे टेस्ट में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

श्रेयस ने खेली मूल्यवान पारियां

images 2021 11 30T075146.453 1

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में प्रबंधन ने टेस्ट कैप श्रेयस अय्यर को थमाई। 26 वर्षीय ने मौके का पूरा फायदा उठाया और अपने पहले टेस्ट में 170 रन बनाए। उन्होंने अपनी पहली पारी में एक सनसनीखेज शतक बनाया, इसके बाद दूसरी पारी में 65 रन की एक और मूल्यवान पारी खेली।

प्लेइंग इलेवन में हो सकते है दो बदलाव

images 2021 11 30T151608.854

श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन ने अब दूसरे टेस्ट के लिए प्रबंधन के लिए चयन सिरदर्द बना दिया है। दूसरे टेस्ट में विराट कोहली की जगह कौन लेगा? ये सोचनीय विषय है इतने शानदार प्रदर्शन के बाद शायद ही श्रेयस को हटाया जाए।

images 2021 11 30T151603.868

ऐसे में शायद प्लेइंग इलेवन में मध्यक्रम में एक बदलाव देखने को मिले। अगर पहले टेस्ट के प्रदर्शन को देखा जाए तो शायद अजिंक्या रहाणे का पता कट सकता है। इसके साथ ही विकेटकीपर साहा स्टिफ गर्दन की परेशानी से जुंझते नजर आए ऐसे में उनके जगह के एस भरत डेब्यू कर सकते है।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: विराट कोहली के वापसी पर किसे करना चाहिए प्लेइंग XI से बाहर, इरफान पठान ने बताया नाम

अजिंक्य रहाणे हो सकते है प्लेइंग इलेवन से बाहर

images 2021 11 30T151733.120

अजिंक्य रहाणे को पिछले कुछ वर्षों में बल्ले से संघर्ष के बावजूद टीम प्रबंधन से काफी समर्थन मिला है। टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा। जब जब टीम को उनके नेतृत्व की जरूरत हुई है उन्होंने योगदान दिया है। पर बल्ले से उनका योगदान न के बराबर रहा है। इस साल उनका औसत 20 से भी नीचे का रहा है। वह भारत के इंग्लैंड दौरे पर बल्लेबाजी करते हुए परेशान नज़र आये। 4 मैचों में, वह 15.57 की औसत से केवल 109 रन बनाने में सफल रहे।

मौजूदा टेस्ट में कप्तानी कर रहे रहाणे ने 35 और 4 रन बनाए। प्रबंधन पहले ही उन्हें काफी मौके दे चुका है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि अगले मैच में उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है और शायद इसी के साथ उनका करियर खत्म हो सकता है।

ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (c), श्रेयस अय्यर, के एस भरत (w), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: विराट कोहली के वापसी पर किसे करना चाहिए प्लेइंग XI से बाहर, इरफान पठान ने बताया नाम