अगर इन 11 क्रिकेटरों के साथ उतरी भारतीय टीम, तो बन सकती है आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप जीतने की बड़ी दावेदार
अगर इन 11 क्रिकेटरों के साथ उतरी भारतीय टीम, तो बन सकती है आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप जीतने की बड़ी दावेदार

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023: साल 2022 के अक्टूबर और नवंबर माह में आईसीसी t20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर हुआ था। इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था।

इसके बाद अगर बड़े टूर्नामेंट की बात करें तो अगले साल भारत की सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। भारतीय टीमने अपना पिछला वनडे वर्ल्ड कप साल 2011 में घरेलू मैदानों पर जीता था।

ऐसे में एक बार फिर जब भारतीय टीम अपने घर में विश्वकप जैसा बड़ा टूर्नामेंट खेलने उतरेगी तो उसकी कोशिश होगी कि हर हाल में ट्रॉफी अपने नाम की जाए। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाने के लिए बीसीसीआई इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह देकर अपना सपना पूरा कर सकती है।

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में यह टीम दिला सकती है भारतीय टीम को खिताब

ईशान किशन और रोहित शर्मा कर सकते हैं पारी का आगाज

अगले साल भारत की सरजमीं पर खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और इशान किशन (Ishan Kishan) पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली का नाम लगभग पहले से ही तय है।

रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने वाले ईशान किशन का दावा पहले से कहीं अधिक मजबूत है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस बल्लेबाज ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में डबल सेंचुरी बनाई थी।

ये भी पढ़ें- भारत को मिला सूर्यकुमार यादव जैसा बड़ा बिगर हिटर, खड़े खड़े छक्का लगाने में महारत, जल्द मिल सकता है टीम इंडिया में मौका

उनके इस दमदार प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ता उन्हें वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन में रखना चाहेंगे। दूसरी तरफ जब भी रोहित शर्मा का बल्ला चलता है तो समझो कि भारतीय टीम की जीत लगभग पक्की रहती है, ऐसे में जो रोहित का पारी की शुरुआत करना लगभग तय। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदा फॉर्म उतनी अच्छी नहीं है।

मध्यक्रम में इन खिलाड़ियों पर हो सकता है दारोमदार

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में नंबर तीन पर विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी करेंगे जबकि नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव का नाम सुझाया जा सकता है।

सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने भारत के लिए लिमिटेड ओवर की फॉर्मेट में साल 2022 में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। सूर्यकुमार यादव विराट के बाद नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।

दूसरी तरफ नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए संजू सैमसन को उतारा जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ऋषभ पंत की हालिया फॉर्म अच्छी नहीं है। ऐसे में अगर चयनकर्ता सैमसन पर विश्वास दिखाते हैं तो निश्चित तौर पर यह खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने में सफल रह सकता है।

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का रोल होगा अहम

आई पी एल 2022 से हार्दिक पांड्या तूफानी फॉर्म में चल रहे हैं। इस खिलाड़ी ने भारत के लिए हाल ही में t20 वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था तो ऐसे में या खिलाड़ी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने का माद्दा रखता है।

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी होने वाले हैं। विश्व कप 2023 के लिए दीपक हुड्डा को भी स्क्वायड में जगह मिल सकती है। इस खिलाड़ी के अंदर बल्लेबाजी के साथ स्पिन गेंदबाजी करने की भी काबिलियत है।

जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह देंगे भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को धार

भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के प्रमुख के तौर पर जसप्रीत बुमराह टीम का अहम हिस्सा होंगे और अर्शदीप सिंह भी उनकी मदद के लिए टीम में होंगे। उधर, दीपक चाहर को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।

अगर यह तीनों तेज गेंदबाज टीम में रहते हैं तो विपक्षी टीम के खिलाफ भारत को आसानी से जीत मिल सकती है। दूसरी तरफ अगर स्पिन गेंदबाजों के बारे में कहा जाए तो यजुवेंद्र चहल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के लिए ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह।

ये भी पढ़ें :वर्ल्ड कप 2023 में केएल राहुल और शिखर धवन की जगह किसे होना चाहिए भारत का ओपनर, ब्रेट ली ने बताया नाम