Placeholder canvas

रोहित-द्रविड़ की ये 3 गलती टीम इंडिया पर पड़ सकती भारी, T20 वर्ल्ड कप में जीतना हो सकता है मुश्किल

डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया हाल में ही एशिया कप के फाइनल में भी नहीं पहुंच पाया। तबसे राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा के ऊपर सवाल उठाए जा रहें है। बहुत से ऐसे निर्णय है जो टीम के खिलाफ गए हैं। टीम इंडिया बड़े टीम के आगे मैच नहीं जीत पा रही है। छोटी टीम के आगे भी वे संघर्ष करते नज़र आ रहें हैं।

रोहित-द्रविड़ की 3 गलती टीम इंडिया पर पड़ सकती है भारी, टी20 वर्ल्ड कप में जीतना होगा मुश्किल

1. बार बार टीम के कॉम्बिनेशन में बदलाव

images 12

टीम इंडिया में जबसे विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ी है बदलाव पर बदलाव किए जा रहें है। चाहे कप्तान बदलना हो या टीम का प्लेइंग इलेवन। इस साल अभी तक भारत के 7 कप्तान बदले जा चुके हैं।

साथ ही टीम में बार बार नए कॉम्बिनेशन ट्राय किए जा रहें है। जिसके चलते भारत अभी तक वर्ल्ड कप से ठीक पहले एक 15 सदस्यीय मजबूत टीम नहीं खोज पाई है।

2. फॉर्म के बदले बड़े नामों को दे रहें है अहमियत

Virat Kohli

कोच राहुल द्रविड़ द्वारा लगातार फॉर्म के बदले बड़े नामों को प्लेइंग इलेवन में लिया जा रहा है। जैसे के के एल राहुल को सीधे एशिया कप में बिना फॉर्म एंट्री हो या पूर्व में विराट कोहली को लगातार खिलाना।

इन सब के चक्कर में इन फॉर्म खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पा रहे है। इसके चलते टीम को बड़ी टीम के आगे हार का सामना करना पड़ रहा हैं।

3. अनुभवी गेंदबाज के होते हुए बड़े टूर्नामेंट में भी एक्सपेरिमेंटल टीम को ले जाना

AWESH KHAN239

हाल में ही एशिया कप में डिफेंडिंग चैंपियन फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई। इसका सबसे बड़ा कारण था कि चोट के कारण जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल टीम में नहीं थे इसके बावजूद अनुभवी मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के बदले आवेश खान पर भरोसा जताया गया। अगर ऐसा ही चलता रहा तो भारत के लिए ये वर्ल्ड कप जीतना बहुत मुश्किल हो जायेगा।