Placeholder canvas

भारतीय चयनकर्ताओं का फैसला समझ से परे, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को किया नजरअंदाज

भारत को इस साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। भारत टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा करने वाले हैं। वहीं विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं।

पर टीम में कुछ नाम अभी भी नदारद दिखे। ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं का फैसला समझ से परे है। ये समझ पाना मुश्किल है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से इन 3 स्टार खिलाड़ियों को आखिरी क्यों नजरंदाज किया गया।

1. सरफराज खान

डोमेस्टिक क्रिकेट में इतने सारे रन बनाने के बाद भी चयनकर्ताओं द्वारा बल्लेबाज सरफराज खान को लगातार तौर पर नजरअंदाज किया जा रहा हैं।

हाल में ही सरफराज खान ने ईरानी ट्रॉफी में शतक लगाते ही महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन से ज्यादा रन बना लिए। साथ ही डोमेस्टिक सर्किट में पूरे विश्व में उनका औसत सिर्फ डॉन ब्रैडमैन से कम है। पिछले 24 फर्स्ट क्लास पारियों में उनके नाम 9 शतक और 5 अर्धशतक हैं। बावजूद इसके उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह न मिलना समझ से परे हैं। वह भारत के लिए एक बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में इन 3 खिलाड़ियों का चयन समझ से परे, आखिरी नाम सबसे अहम

2. हनुमा विहारी

हनुमा विहारी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट में कुछ बेहतरीन प्रदर्शन किए है चाहे गेंद से हो या बल्ले से। चेतेश्वर पुजारा अब जल्द टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले सकते है। ऐसे में उनके जगह पर हनुमा बेहतरीन विकल्प होंगे।

पर जरूरत है उन्हें मौके देने की इस समय विहारी के पास बांग्लादेश के खिलाफ खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका हो सकता था। पर एक बार फिर इस खिलाड़ी को नजरंदाज किया गया।

3. अजिंक्या रहाणे

कुछ समय पूर्व ही रहाणे भारत टेस्ट टीम के उपकप्तान थे। टेस्ट क्रिकेट में कुछ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। पर अभी डोमेस्टिक सर्किट में उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेली थी। ऐसे में मैनेजमेंट को अपने अनुभवी खिलाड़ी पर भरोसा दिखाने की जरूरत थी।

हाल में विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनके बल्ले से अच्छी पारी आई हैं। उनकी कप्तानी में वेस्ट जोन ने हाल में ही दिलीप ट्रॉफी भी अपने नाम की। इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक भी लगाया था। ऐसे में उन्हें नजरंदाज करना समझ से परे हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐसे नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट