Placeholder canvas

IPL मैच खेलने के लिए भारत से संयुक्त अरब अमीरात पहुंची ये 3 टीम, सुरक्षा ‘गियर’ में नजर आई सभी टीम

कोरोना वायरस की वजह से इस बार आईपीएल का आयोजन भारत में नहीं हो पाया, लेकिन अब आईपीएल का आयोजन UAE में हो रहा है। वहीं इस बीच आईपीएल से जुडी एक अहम खबर समने आई है।

दरअसल, खबर है कि UAE में आईपीएल मैच होने से पहले राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंच गई है। ये सभी टीम 19 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंची है।

जानकारी के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम विशेष विमान के जरिये दुबई पहुंची। वहीं शाम में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम भी अबु धाबी पहुंच गयी है, जहां टूर्नामेंट के दौरान उनकी टीम रहेगी।

वहीं खिलाड़ियों के UAE रवाना होने से पहले इन सभी का कोरोना टेस्ट करवाया गया और अब इन्हें यहां पर 6 दिन के क्वारंटीन में रहना होगा और उसके बाद फिर से कोरोना वायरस की जाँच की जाएगी। इसी के साथ खिलाडी की कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें टूर्नामेंट के ‘बायो-बबल’ में प्रवेश कर पाएंगे और ट्रेनिंग करना शुरू कर देंगे। साथ ही टूर्नामेंट के दौरान हर 5वें दिन खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ का परीक्षण कराया जाएगा।

इसी के साथ जब ये सभी टीम UAE के लिए रवाना हुई तब खिलाड़ियों की तस्वीरें  सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयी वहीं इन तस्वीरों में राजस्थान रॉयल्स की टीम पूरी तरह से सुरक्षा ‘गियर’ में कवर थी और उनकी यहीं तस्वीर सोशल  मीडिया पर पोस्ट की गयी है। जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

आपको बता दें, UAE में आईपीएल के 60 मैच खेले जायेंगे और ये सभी मैच तीन स्थलों दुबई, अबुधाबी और शारजाह में 53 दिन तक खेले जाएंगे। इसी के साथ कोविड-19 मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीमें शुक्रवार को यूएई पहुंच जाएंगी जबकि अन्य 2 टीमें सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें सप्ताह के अंत में पहुंचेगी।