Placeholder canvas

5 भारतीय बल्लेबाज, जो अपने बल्ले पर स्टीकर लगाने का करते हैं सबसे महंगा चार्ज, जानिए कीमत

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड माना जाता है। ऐसे में स्वाभाविक सी बात है कि भारत के क्रिकेटर भी अमीर होंगे। भारत के क्रिकेटरों के बारे में दुनिया भर के क्रिकेट फैंस हर तरह की चीजें जानने में दिलचस्पी रखते हैं। क्रिकेट के अलावा भी भारतीय खिलाड़ी अन्य तरीकों से भी पैसे कमाते हैं।

चाहे फिर वह सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए पैसे कमाने की बात हो या फिर विज्ञापन ले कर पैसा कमाना हो। इसी क्रम में हम आपको बताने जा रहे हैं कि भारतीय खिलाड़ियों को बल्ले पर स्टीकर लगाने के एवज में कितना पैसा मिलता है। इस मामले में टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली नंबर 1 पर आते हैं।

1. विराट कोहली

विराट कोहली

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार किए जाते हैं। दुनियाभर के गेंदबाजों के अंदर उनका खौफ देखने को मिलता है। ऐसे में उनके बल्ले पर चिपके स्टीकर की कीमत करोड़ों में होती है।

विराट कोहली अक्सर अपने BAT पर MRF का स्टीकर लगाकर खेलते दिखाई देते हैं। इसके लिए विराट कोहली एमआरएफ कंपनी से बाकायदा 8 करोड रुपए की रकम भी वसूलते हैं।

2. महेंद्र सिंह धोनी

ms helicopter

टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने बल्ले पर जो स्टीकर लगाकर खेलते थे। उसके लिए कंपनी उन्हें तकरीबन 6 करोड रुपए की रकम देती है। इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी विज्ञापन की दुनिया में महेंद्र सिंह धोनी का अभी सिक्का चलता है।

3. रोहित शर्मा

रोहित शर्मा

हिटमैन के नाम से मशहूर भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा के नाम कई कीर्तिमान दर्ज हैं। रोहित शर्मा मैदान पर बल्लेबाजी करने के दौरान अपने BAT पर CEAT कंपनी का स्टीकर लगा कर खेलते हैं। इसके लिए कंपनी उन्हें तकरीबन तीन करोड़ रुपए अदा करती है।

4. सुरेश रैना

SURESH CEAT

भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले सुरेश रैना अपने BAT पर सिएट कंपनी के logo को लगाकर मैदान में क्रिकेट खेलते हैं। इसके एवज में सिएट कंपनी सुरेश रैना को 2.5 करोड़ रुपए की रकम देती है।

ये भी पढ़ें- तीसरे टेस्ट में विराट कोहली के आने पर इस खिलाड़ी की होगी छुट्टी! ऐसे होगी संभावित प्लेइंग इलेवन

5. शिखर धवन

DHAWAN MRF

गब्बर के नाम से मशहूर भारत के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन अपने BAT पर MRF का लोगो लगा कर क्रिकेट खेलते हैं। इसके लिए कंपनी ने तीन करोड़ रुपए अदा करती है।