Placeholder canvas

5 दिग्गज खिलाड़ी, जिन्हें आईपीएल 2023 के नीलामी में शायद ही कोई खरीदार मिले, लिस्ट में एक भारतीय भी

आईपीएल 2023 के शुरू होने में अभी कुछ समय शेष है।वहीं इससे पहले ही 23 दिसंबर को कोच्चि में खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है। जानकारी के लिए बता दें कि इस मिनी ऑक्शन में दुनिया भर के कुल 991 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया है।

जिसमें 277 खिलाड़ी विदेश के हैं तथा भारत के 714 खिलाड़ी मौजूद हैं सभी टीमें इन खिलाड़ियों पर बोली लगाएगी। हालांकि 23 दिसंबर को होने वाले इस मिनी ऑक्शन में कुछ ही समय लगेगा आज हम आपको ऐसे पांच दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें इस बार आईपीएल के मिनी ऑप्शन में शायद ही कोई खरीदार मिल पाएगा।

1. मोहम्मद नबी

T20 क्रिकेट में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने अच्छा प्रदर्शन किया है गेंदबाजी के साथ-साथ मोहम्मद नबी बल्लेबाजी में भी कमाल कर सकते हैं।

परंतु आईपीएल में ऑलराउंडर मोहम्मद नबी अपने अनुभव के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए। 17 मैच में मोहम्मद नबी केवल 180 रन ही बना पाए और 13 विकेट लिए। पिछले साल आईपीएल 2022 सीजन में केकेआर की ओर से मोहम्मद नबी को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

2. डेविड मलान

T20 बल्लेबाजों में डेविड मालान दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में से एक है। परंतु डेविड मलान आईपीएल में अभी तक केवल एक ही मैच खेल पाए हैं वही टी-20 क्रिकेट में डेविड मलान ने 14 अर्धशतक और एक शतक लगाया है।

वही वनडे में भी डेविड का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। वहीं इस बार आईपीएल के ऑक्शन में डेविड मलान को खरीददार मिलना मुश्किल दिखाई दे रहा है।

ये भी पढ़ें- 1214 दिन बाद वनडे में आया विराट कोहली के बल्ले से सेंचुरी, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज

3. जेसन रॉय

काफी समय से इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं हाल ही में उन्हें इंग्लैंड की टी 20  टीम से भी बाहर कर दिया गया था।

बता दे की T20 वर्ल्ड कप में जेसन रॉय इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं थे ऐसे में आईपीएल ऑक्शन में जेसन रॉय का अनसोल्ड रहना तय माना जा रहा है।

4. अजिंक्य रहाणे

भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी इस नीलामी में अनसोल्ड रह सकते हैं। बता दें कि पिछले तीन सीजन में अजिंक्य रहाणे ने 18 मैच खेलते हुए केवल 254 रन ही बनाए हैं वही उनका स्ट्राइक रेट 104 का रहा।

5. केन विलियमसन

पिछले आईपीएल सीजन में केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी संभाल रहे थे। वही T20 क्रिकेट में केन विलियमसन का प्रदर्शन लगातार बिगड़ता गया।

साल 2022 में केन विलियमसन के बल्ले से केवल 216 रन ही निकले। इसी वजह से सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें अपनी टीम से बाहर कर दिया। ऐसे में 23 दिसंबर को होने वाले मीनी ऑक्शन में केन विलियमसन को खरीददार मिलना मुश्किल दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें : आईपीएल 2023 के नीलामी में नजर नहीं आएंगे ये दो दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, एक तो लगातार बल्ले से मचा रहा धमाल