क्रिकेटर

मौजूदा समय में क्रिकेट के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए हर खिलाड़ी को अच्छी फिटनेस होना अनिवार्य है। क्रिकेट जगत में युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, जोंटी रोड्स और राहुल द्रविड़ जैसे शानदार फुर्तीले खिलाड़ियों ने मैदान में बेहतरीन फील्डिंग करते हुए विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को पलक झपकते ही पवेलियन की राह दिखाई देते थे।

हालांकि कुछ ऐसे भी क्रिकेटर मैदान में खेलते दिखाई दिए हैं जो अपने आलस मन के कारण चर्चा में रहे हैं। मगर उनका भी आज पूरी दुनिया में नाम है। आइए जानते हैं धीमें क्रिकेटर्स के बारे में जो फील्डिंग के दौरान काफी स्लो रहते थे।

5-सरफराज अहमद

2 15

पाकिस्तान की कप्तानी कर चुके सरफराज अहमद विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। वे कई मौकों पर अपने आलसी पन के कारण के कारण क्रिकेट फैंस की नाराजगी झेल चुके हैं।

इतना ही नहीं वह कई बार फील्डिंग के दौरान नींद में भी दिखाई दिए हैं। इसके अलावा पाकिस्तान का क्रिकेटर बल्लेबाजी के दौरान रन लेते समय भी काफी सुस्त नजर आता है। इन्हीं वजहों के चलते सरफराज अहमद ट्रोल्स के निशाने पर आ जाते हैं।

4-मुनाफ पटेल

2 16

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल भी अक्सर ही क्रिकेट फैंस के निशाने पर अपनी सुस्त फील्डिंग के कारण आए हैं। वो हमेशा उन खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हैं जो काफी धीमे हैं। उनके आलसपन के कारण टीम के कप्तान के माथे पर हमेशा चिंता की लकीरें रहती थी। मुनाफ पटेल धीमापन के कारण अपने कैरियर को लंबा नहीं खेल सके। उन्होंने जब तक क्रिकेट खेला अपने आलसीपन के लिए वह चर्चा में बने रहे।

3-क्रिस गेल

2 14

क्रिस गेल क्रिकेट जगत में टी-20 फॉर्मेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं। उन्हें अपने बल्ले से जमकर रन बरसाए हैं। इसके अलावा उनका आईपीएल में भी बल्लेबाजी में शानदार रिकाॅर्ड रहा है। यही वजह है कि शायद ही कोई ऐसा हो जो उनके नाम से परिचित ना हो।

हालांकि वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज को दौड़कर रन लेना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। मगर कई मौकों पर जब उन्हें एक या 2 रन लेने पड़ते हैं तो उन्हें काफी नागवार गुजरता है। ऐसे में क्रिस गेल छक्के चौकों से रन बनाना पसंद करते हैं। फील्डिंग के दौरान भी ऐसा लगता है कि वह फील्डिंग करने के मूड में नहीं दिखाई दे रहे हैं।

2-रोहित शर्मा

2 17

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा दुनिया भर में हिट मैन के नाम से मशहूर है। रोहित शर्मा बल्लेबाजी के दौरान अक्सर अपने साथी खिलाड़ी को रन आउट करवा देते थे। अगर फील्डिंग के दौरान उनके चेहरे की भाव की बात करें तो उन्हें देखकर ऐसा मालूम पड़ता है कि वे फील्डिंग के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है, बल्कि जबरदस्ती मैदान में खड़े किए गए हैं।

1- इंजमाम उल हक

2 18

पाकिस्तान का ये पूर्व बल्लेबाज दुनिया के महान बल्लेबाजों की लिस्ट में गिना जाता है। इसके साथ ही उन्हें दुनिया के आलसी क्रिकेटर की सूची में भी जगह दी जाती है।

इंजमाम उल हक अपने वजन के कारण भी चर्चा में रहे हैं। कई बार उन्हें अपने भारी भरकम शरीर के कारण रन आउट भी होना पड़ा है। एक दो बार नहीं बल्कि पूरे 40 बार इंजमाम उल हक विकेटों के बीच दौड़ लगाते हुए पवेलियन लौट चुके हैं। इसके अलावा फील्डिंग के दौरान भी काफी सुस्त दिखाई देते थे।

ये भी पढ़ें- आकाश चोपड़ा ने T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी भारतीय टीम, कोहली-रोहित को बाहर कर इन्हें बनाया कप्तान, देखें लिस्ट