Placeholder canvas

क्रिकेट जगत के ये 5 बल्लेबाज हुए सबसे अधिक बार RUN OUT, लिस्ट में दो भारतीय दिग्गज भी शामिल

क्रिकेट दुनिया का सबसे तेजी से लोकप्रिय होता खेल है। क्रिकेट के दुनिया भर में लाखों-करोड़ों फैंस हैं। भारत में क्रिकेट को धर्म की तरह माना जाता है और खिलाड़ियों को भगवान का दर्जा दिया जाता है। भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर इसी क्रम में क्रिकेट फैंस क्रिकेट का भगवान कहते हैं। ऐसे में तमाम भारतीय खिलाड़ी रहे हैं जो विकेटों के बीचो बीच काफी तेज दौड़ लगाते हैं।

चाहे वह भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है या फिर मध्यक्रम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना हो या फिर टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली। इन खिलाड़ियों का लोहा पूरी दुनिया मानती है। मगर दुनिया भर में क्रिकेट के खेल में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हुई है जो सबसे अधिक बार रन आउट होकर पवेलियन लौटे हैं।

इस लिस्ट में भारत के दो पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी भी शामिल हैं। ऐसे में आइए जानते हैं आज उन खिलाड़ियों के बारे में जो सबसे अधिक बार RUN OUT होकर पवेलियन लौटे हैं।

1-स्टीव वा

steev waugh

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज स्टीव वा विश्व भर में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। हालांकि यह क्रिकेटर इंटरनेशनल क्रिकेट से बहुत पहले ही संन्यास ले चुका था। गौर करने वाली बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अधिक बार RUN OUT हो चुका है। स्टीव वा के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 104 बार रन आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है।

2-राहुल द्रविड़

rahul dravid bating photos 1024x790 1024x790 1

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ अपने समय में क्रिकेट जगत की दीवार कहे जाते थे। टेस्ट क्रिकेट में क्रीज पर टिकने की क्षमता उन्हें अन्य खिलाड़ियों से अलग करती थी। यदि राहुल द्रविड़ एक बार क्रीज पर टिक गए तो विपक्षी टीम के गेंदबाज को उन्हें आउट करने में पसीना आ जाता था।

मगर भारत का पूर्व कप्तान अपने क्रिकेट कैरियर में 101 बार रन आउट होकर पवेलियन लौट चुका है। जबकि राहुल द्रविड़ विकेटों के बीच तेज गति से दौड़ लगाने वाले खिलाड़ियों में गिने जाते हैं।

3-सचिन तेंदुलकर

sachin gilly

क्रिकेट की दुनिया में भगवान के नाम से पुकारे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट के बहुत सारे रिकॉर्ड दर्ज हैं। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर विकेटों के बीच बेहतर दौड़ लगाने के लिए जाने जाते हैं। मगर यह भारत का पूर्व खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय कैरियर में 98 बार RUN OUT होकर पवेलियन लौटा है।

4-महेला जयवर्धने

mahela jayvardhaneश्रीलंका के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी महेला जयवर्धने वर्तमान में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। लेकिन महेला जयवर्धने द्वारा अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान खेली गई बेहतरीन पारियां आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं।

श्रीलंका के इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपने बल्ले के दम पर साल 2014 के t20 विश्व कप में श्रीलंका को खिताब दिलाया था। मगर श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 95 बार RUN OUT हो चुका है।

5-इंजमाम उल हक

inzi pak

पाकिस्तान भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भी दुनियाभर में बेहतरीन क्रिकेट खेलती है। हाल ही में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम आईसीसी टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई थी।पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान के लिए अपने जमाने में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

रन आउट होने के मामले में पाकिस्तान का यह भारी-भरकम खिलाड़ी सचिन और महेला जयवर्धने जैसे खिलाड़ियों के साथ लिस्ट में शामिल है। यह पाकिस्तान का पूर्व खिलाड़ी कुल 92 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में रन आउट हो चुका है।