IND vs IRE

IND vs IRE : भारत और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार की रात डबलिन में खेला गया। मैच में टॉस के बाद ही झमाझम बारिश शुरू हो गयी थी, जिसके बाद मैच को 2 घंटे की देरी से शुरू किया गया। बारिश की वजह से हुई देरी के कारण दोनों टीमों के 8-8 ओवर कम कर दिए गये और मैच 12-12 ओवर का खेला गया। टॉस जीतकर भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

IND vs IRE

पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत ही बेहद खराब रही। आयरलैंड के पहले 3 बल्लेबाज 4, 0 और 8 के स्कोर पर अपने विकेट गंवा चुके थे। उसके बाद हैरी टेकटोर बल्लेबाजी करने आये और उन्होंने 33 गेंदों पर 64 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज टकर ने 16 गेंदों में 18 रन बनाए। इन दोनों की पारियों की बदौलत आयरलैंड की टीम निर्धारित 12 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन का स्कोर खड़ा कर पाई।

IND vs IRE

आयरलैंड की तरफ से रखे गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही, लेकिन ईशान किशन 26 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आये, जिन्होंने चोट की वजह से लंबे समय बाद मैदान पर वापसी की। हालांकि, वे अपनी लय में नजर नहीं आये और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये। उसके बाद ओपनर बल्लेबाज दीपक हुड्डा और कप्तान हार्दिक पंड्या ने भारतीय पारी को संभाला और टीम को 16 गेंद शेष रहते ही 7 विकेट से जीत दिला दी। Also Read : IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में ऐसा हो सकता हैं Team India का गेंदबाजी क्रम

IND vs IRE

IND vs IRE : इस मैच में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बने और टूटे। आइये नजर डालते हैं इस मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स पर :

1. इस मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने आयरलैंड के खिलाफ पहली बार टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू मैच खेला।
2. दिनेश कार्तिक ने लगभग चार साल के अंतराल के बाद टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग की। उन्होंने ईशान किशन की जगह आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में विकेटकीपींग संभाली।
3. आयरलैंड की ओर से कॉर्नर ओलफेरत ने अपना पहला डेब्यू मैच खेला।
4. हार्दिक पंड्या टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए कप्तानी करने वाले 9वें कप्तान बने।
5. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारत ने पहला मुकाबला जीता।
6. उमरान मलिक हार्दिक पंड्या की कप्तानी में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने।
7. इस साल किसी विदेशी दौरे पर भारतीय टीम की यह पहली जीत है।
8. आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में दूसरा ओवर करने आए कप्तान हार्दिक पंड्या ने पॉल स्टर्लिंग को आउट कर टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई। इसके साथ ही वह टी20 में भारत की तरफ से कप्तान के तौर पर गेंदबाजी करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। साथ ही वह कप्तान के तौर पर इस फॉर्मेट में विकेट लेने वाले भी पहले भारतीय बने हैं। Also Read : IND vs IRE : आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने जीता पहला टी20, उमरान मलिक ने किया डेब्यू