Placeholder canvas

IND vs SL : आज होगा निर्णायक टी20 मुकाबला, ऐसे हो सकती है Team India की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट

IND vs SL :  भारत और श्रीलंका (Team India vs Sri Lanka) के बीच खेली जा रही तीन टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज का आज तीसरे एवं निर्णायक मुकाबला खेला जाना है।

इस मुकाबले का आयोजन सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में होना है। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में हुआ था जहां पर भारतीय टीम (Team India) ने मेहमान टीम को 2 रनों से पराजित किया था।

इसके बाद पुणे में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में मेजबान टीम को श्रीलंका ने 16 रनों से हराया है। ऐसे में अब सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक मुकाबला आज भारतीय समय अनुसार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा।

भारत का शीर्षक्रम लगातार हो रहा है विफल

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए अब तक दो टी-20 मुकाबलों में भारत का शीर्षक्रम बुरी तरह नाकाम रहा है, हालांकि, पहले टी-20 मुकाबले में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने पारी की शुरुआत करते हुए भारत (Team India) के लिए 37 रनों की पारी खेली थी। उधर, उनके जोड़ीदार शुभमन गिल लगातार दो मुकाबलों में बल्ले से नाकाम रह चुके हैं।

सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले से अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले राहुल त्रिपाठी भी पिछले मुकाबले में 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।

ये भी पढ़ें :CSK ने खो दिया हीरा, विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से धमाल मचाने वाले युवा को KKR ने 90 लाख में खरीदा

तीसरे टी-20 मुकाबले में देखने वाली बात होगी की ऋतुराज गायकवाड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है या नहीं। दूसरी तरफ अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव भारत के लिए बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं।

दूसरे टी20 में गेंदबाजों ने डुबोई थी लुटिया

टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत के गेंदबाजों ने पूरी तरह निराश किया था। युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मुकाबले के दौरान कुल मिलाकर 5 नो बॉल डाली थी।

दूसरी तरफ उमरान मलिक भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वैसे भारतीय गेंदबाजों के अंदर वापसी करने की अच्छी क्षमता है। ऐसे में तीसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय गेंदबाज टीम इंडिया को मुकाबला जिताने का माद्दा रखते हैं।

युवाओं को है समर्थन की जरूरत

टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच राहुल द्रविड़ टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा, “युवा खिलाड़ियों के करियर में इस तरह के मैच आएंगे और हमें उनके साथ संयम बरतना होगा. लेकिन हमें समझना होगा कि ऐसा प्रदर्शन नहीं होना चाहिए. वे सीख रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में सीखना आसान नहीं होता है।”

क्या इस खिलाड़ी की प्लेइंग इलेवन में होगी वापसी?

श्रीलंका के हाथों दूसरा t20 मुकाबला हारने के बाद टीम प्रबंधन दूसरे टी-20 मुकाबले में युवा अर्शदीप सिंह के स्थान पर हर्षल पटेल को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकता है। मगर इस बात की संभावना बहुत ही कम है, क्योंकि टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ प्लेइंग इलेवन में बहुत अधिक बदलाव की संभावना नहीं देखते हैं।’

टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, यजुवेंद्र चहल, उमरान मलिक और हर्षल पटेल।

ये भी पढ़ें :5 कारण, हार्दिक पंड्या को मिल सकती है टी20 टीम इंडिया की कप्तानी, आखिरी सबसे अहम