Placeholder canvas

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में बड़े बदलाव के साथ ऐसे नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट

इसी साल भारत में वनडे विश्व कप -2023 खेला जाना है, जिसके लिये सभी टीमों ने कमर कस ली है। इस बीच टीम इंडिया ने श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से कमाल की शिकस्त दी है, जिससे वर्ल्ड को लेकर टीम इंडिया ने अपने इरादों की एख झलक दिखा दी है। वहीं, भारत का अगला लक्ष्य कीवी टीम है, जो जल्द ही भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाली है।

आगामी 18 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिये फिलहाल बीसीसीआई की तरफ से भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया जाना बाकी है, लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके प्लेइंग 11 में चुने जाने की संभावनाएं हैं। आइये देखते हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पहले एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।

बता दें कि सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाना है। ये सीरीज उतनी आसान नहीं होने वाली, जितनी श्रीलंका के खिलाफ थी। पिछली बार नवंबर 2022 में जब दोनों टीमों का सामना वनडे सीरीज में हुआ था, तो भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें- आखिरी गेंद में चौका लगा टीम को दिलाई जीत, 26 साल के बल्लेबाज की तूफानी पारी के सामने एडम जंपा की टीम फेल

ऐसा हो सकता है टॉप ओर्डर

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा औऱ शुभमन गिल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था, जिसके मद्देनजर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भी टॉप ओर्डर यही रहेगा। वहीं, गत सीरीज में लगातार शतकीय पारियां जड़ने वाले विराट कोहली का खेलना भी तय है।

4 नंबर पर श्रेयस अय्यर की जगह पक्की है। वहीं, के एल राहुल और अक्षर पटेल दोनों ही इस सीरीज के लिये उपलब्ध नहीं हो पायेंगे, क्योंकि दोनों ने ही निजी कारणों से छुट्टी ली है।

ऐसे में ईशान किशन और हार्दिक पांड्या क्रमशः पांच और 6 नंबर पर बल्लेबाजी के लिये आ सकते हैं। संजू सैमसन भी चोटिल चल रहे हैं, जिस वजह से मैनेजमेंट वाशिंगटन सुंदर को मौका दे सकता है।

इसके अलावा कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को गेंदबाजी का भार सौंपा जायेगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।

यह भी पढ़ें : साल 2023 में ये रहा टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल, 35 वनडे, विश्व कप समेत होंगे कई बड़े टूर्नामेंट