Placeholder canvas

केरल के क्रिकेटर ने की श्रीसंत की तारीफ, कहा- ’36 की उम्र में भी नहीं मानी हार’

केरल टीम के दिग्गज बल्लेबाज सचिन बेबी (Sachin Baby) ने टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत (S Sreesanth) की खूब तारीफ की है।

एस श्रीसंत (S Sreesanth) स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों से बरी होने के बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में केरल के लिए दोबारा खेलती दिखाई दिए थे। केरल के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने खुद पर लगे स्पॉट फिक्सिंग के आरोप हटने के बाद 37 साल की उम्र में दोबारा क्रिकेट में वापसी करने में सफलता पाई थी।

एस श्रीसंत (S Sreesanth) को अपना बड़ा भाई मानते हुए सचिन बेबी ने कहा कि श्रीसंत की कहानी उन लोगों के लिए इंस्पिरेशन होगी जो कभी हार नहीं मानने पर भरोसा जताते हैं।

आईपीएल 2013 में बैन हुए थे श्रीसंत

Sreesanth

आपको बता दें कि हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले एस श्रीसंत (S Sreesanth) पर इंडियन प्रीमियर लीग 2013 के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद बैन लगा था।

काफी लंबे अंतराल बाद उन्होंने साल 2022 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीम केरल के लिए वापसी करते हुए मैदान में कदम रखा था। मगर वह अधिक समय के लिए केरल के लिए क्रिकेट नहीं खेल सके क्योंकि उन्होंने साल की शुरुआत में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया था।

श्रीसंत हम सभी के लिए बड़े भाई जैसे

srisant3

केरल के क्रिकेटर सचिन बेबी के अनुसार एस श्रीसंत (S Sreesanth) की वापसी की कहानी अपने आप में बहुत कुछ बयां करती है। स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए अपने साक्षात्कार में कहा,’ केरल टीम में श्रीसंत हम सभी के लिए बड़े भाई जैसे हैं। उन्‍होंने 36 की उम्र में हार नहीं मानकर हम सभी के सामने स्‍टैंडर्ड सेट किया। जो खेल रहा है, उसे पता है कि अगर हम 36 के भी हो गए तो खेल सकते हैं। उन्‍होंने ऐसा कर दिखाया।’

आपको बता दें कि 33 साल के हो चुके सचिन बेबी ने अपनी बातचीत में आगे कहा कि जिस दौरान श्रीसंत टीम में शामिल नहीं थे फिर भी केरल क्रिकेट के बारे में बातचीत करते थे। साथ ही सचिन ने माना कि श्रीसंत के साथ उनका रिश्ता काफी गहरा है।

सचिन बेबी ने आगे कहा,’मैंने अब तक जो हासिल किया है, उसमें श्रीसंत ने मेरी काफी मदद की है। जब भी मैं रन नहीं बनाता था, तो वो मुझे कॉल करके मेरा समर्थन करते थे। पिछले सात साल से हम एकसाथ अभ्‍यास कर रहे हैं। हम साथ में ट्रेनिंग करते हैं, मैदान के बाहर या फिर जिम में।’

श्रीसंत की वापसी पर खुशी जताते हुए दी शुभकामनाएं

SACHIN BABY

सचिन बेबी ने अपने साक्षात्कार में आगे का, ‘मैं बहुत खुश हूं कि श्रीसंत ने वापसी की और टीम के लिए लक्ष्‍य स्‍थापित किया। अगर आप देखें तो उन्‍होंने अच्‍छा प्रदर्शन किया। वो हमारी टीम के सर्वश्रेष्‍ठ विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। क्रिकेट हमेशा से उनके अंदर है।

अब जब वो संन्‍यास ले चुके हैं तो मैं उन्‍हें अगली पारी की शुभकामनाएं देता हूं। मेरे ख्‍याल से वो जून या जुलाई में रोड सेफ्टी सीरीज का हिस्‍सा होंगे। उन्‍होंने इसके लिए अच्‍छी तैयारी की है। वो ऐसा व्‍यक्ति है जो कभी हार नहीं मानता। मेरे ख्‍याल से वो 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करेंगे क्‍योंकि वो असल में फिट हैं।’

गौरतलब है कि 39 साल के श्रीसंत ने साल 2022 के फरवरी माह में आखिरी मुकाबला खेला था। इस मैच में श्रीसंत ने दो विकेट हासिल किए थे और केरल ने इस मुकाबले को एक पारी और 166 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें- Ranji Trophy : 9 साल बाद श्रीसंत ने हासिल किया विकेट, भावुक होकर पिच को लेटकर किया प्रणाम; देखें वीडियो