Placeholder canvas

T20 विश्वकप में हर्षल पटेल के चयन से भड़का पूर्व भारतीय कप्तान, बताया कौन था ज्यादा बेहतर विकल्प

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 12 सितंबर को भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए चयनकर्ताओं ने कुल 15 खिलाड़ियों को जगह दी है। जबकि चार खिलाड़ियों को स्टैंडबाई रखा है।

टीम में चोट के कारण बाहर रहे जसप्रीत बुमराह (Jaspreet bumrah) और हर्षल पटेल (Harshal Patel) की वापसी हुई है। यह दोनों खिलाड़ी मुख्य टीम का हिस्सा है। साल 2021 के वर्ल्ड कप में टीम में शामिल मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को स्टैंडबाई खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया है। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान क्रिस श्रीकांत हर्षल पटेल के चयन को लेकर चयनकर्ताओं पर भड़कते नजर आ रहे हैं।

क्रिस श्रीकांत के हिसाब से इस खिलाड़ी को चुना जाना चाहिए था टीम में

shami iplभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत (K. Shrikant) का कहना है कि T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में मोहम्मद शमी करने को जगह दी जानी चाहिए थी। उनका साफ तौर पर कहना है कि हर्षल पटेल की जगह पर मोहम्मद शमी को टीम में रखा जाना चाहिए था।

श्रीकांत होते चयनकर्ता तो शमी को मिलती टीम में जगह

shami on hatricभारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा होने के बाद ‘स्टार स्पोर्ट्स’ के स्पेशल प्रोग्राम ‘फॉलो द ब्लूज’ पर बात करते हुए श्रीकांत ने कहा,“अगर मैं चयन समिति का मौजूदा अध्यक्ष होता, तो शमी निश्चित रूप से टीम में होते। हम विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे, शमी के पास गति और उछाल प्राप्त करने की क्षमता है।

वह स्विंग हासिल कर शुरुआती विकेट ले सकता है। मैं हर्षल पटेल के बजाय शमी को टीम में रखता। इसमें कोई संदेह नहीं कि हर्षल पटेल एक अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन परिस्थितियों के मुताबिक मोहम्मद शमी बेहतर खिलाड़ी है।”

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की स्क्वायड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबॉय खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, दीपक चाहर रवि बिश्नोई और श्रेयस अय्यर।