Placeholder canvas

पूर्व भारतीय दिग्गज ने चुनी IPL 2022 की बेस्ट प्लेइंग-11, आशीष नेहरा को सौंपी खास जिम्मेदारी

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का बीते रविवार को समापन हो गया है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने से बड़ी जीत दर्ज की है।

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी निखिल चोपड़ा (Nikhil Chopra) ने आईपीएल 2022 की सर्वश्रेष्ठ XI का चयन किया है।

Nikhil Chopra ने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में 7 इंडियन प्लेयर के साथ 4 विदेशी खिलाड़ियों को भी शामिल किया है। इसके साथ ही निखिल चोपड़ा ने आई पी एल 2022 में गुजरात टाइटंस के कोच रहे आशीष नेहरा (Ashish Nehra) को अपनी टीम का कुछ बनाया है।

नेहरा को सौंपी कोचिंग की जिम्मेदारी

2 13

पूर्व भारतीय Nikhil Chopra ने क्रिकट्रैकर के ‘नॉट जस्ट क्रिकेट’ शो के दौरान अपनी आईपीएल टीम का चयन किया है।इस टीम की अगुवाई का जिम्मा उन्होंने गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को सौंपा है जबकि कोच के तौर पर उन्होंने आशीष नेहरा को रखा है।

जोस बटलर और केएल राहुल को ओपनिंग का जिम्मा

orange cap2

निखिल चोपड़ा ने अपनी सर्वश्रेष्ठ आईपीएल प्लेइंग इलेवन में ऑरेंज कैप विजेता जोस बटलर (Jos Butler) के साथ केएल राहुल (KL Rahul) को पारी की शुरुआत करने के लिए चुना।इन दोनों खिलाड़ियों ने साल 2022 के आईपीएल टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। साथ ही उन्होंने नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के अनकैप्ड खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को जगह दी है। राहुल त्रिपाठी ने आई पी एल 2022 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 400 से ज्यादा रन बनाए हैं।

हार्दिक पांड्या को बनाया अपनी टीम का कप्तान

images 5 12

निखिल चोपड़ा ने अपनी टीम में बल्लेबाजी के लिए नंबर चार पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नंबर पांच पर गुजरात टाइटंस के ही डेविड मिलर (David Miller) को रखा है। इसके साथ ही उन्होंने हार्दिक पांड्या को अपनी टीम का कप्तान भी चुना है।

हार्दिक पांड्या ने चोट से उबरने के बाद बल्ले और गेंद के अलावालाजवाब कप्तानी से भी सबको प्रभावित किया है। जबकि डेविड मिलर ने इसी सीजन में चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए कई बड़ी पारियां खेली हैं। इनके अलावा निखिल चोपड़ा ने विकेटकीपिंग के लिए दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) का नाम टीम में शामिल किया है।

ये खिलाड़ी भी रहे जगह बनाने में कामयाब

Andre Russell

निखिल चोपड़ा ने जो टीम चुनी है उसमें उन्होंने हरफनमौला के तौर पर कैरेबियाई दिग्गज आंद्रे रसेल (Andre Russell) को जगह दी है। आंद्रे रसेल ने आइपीएल 2022 में बल्ले और गेंद के साथ अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

उनके अलावा निखिल चोपड़ा ने स्पिनर गेंदबाज के तौर पर राशिद खान (Rashid Khan) और यजुवेंद्र चहल (Yajuvendra chahal) को चुना है। साथ ही उन्होंने तेज गेंदबाजी के लिए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और पहली बार टीम इंडिया में चुने गए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को टीम में जगह दी है। अर्शदीप सिंह आईपीएल 2022 में काफी किफायती रहे हैं।

निखिल चोपड़ा द्वारा चुनी गई आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:

जोस बटलर, केएल राहुल, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, राशिद खान, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल।

ये भी पढ़ें- GT vs RR: गुजरात टाइटंस बनी आईपीएल 15 की चैंपियन, फाइनल में राजस्थान को हराकर रच दिया इतिहास