Placeholder canvas

कुछ ऐसे पलटी इस भारतीय व्यक्ति किस्मत, लॉटरी जीत रातो रात बन गया करोड़पति

कब किसी की किस्मत पलट जाए ये कोई नहीं जानता। कब किसी की किस्मत पलटती है और वो अमीर बन जाता है। ठीक इसी तरह से दुबई में रहने वाले एक भारतीय व्यक्ति की भी किस्मत पलटी और रातों रात गरीब से करोड़पति अमीर बन गया।

दरअसल दुबई में अपना गुजारा करने वाले 51 साल के एक भारतीय व्यक्ति ने लॉटरी जीती है, जिसके बाद अब वो करोड़पति बन गए है। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार इस भारतीय व्यक्ति ने लॉटरी के क्वीज बिग टिकट रैफल में कुल 12 मिलियन दिरहम की रकम जीती है, जिसे अगर भारतीय रूपयों में बदले तो उसकी कीमत 24 करोड़ रूपए होती जाती है।

2 1

UAE के लीडिग न्यूजपेपर खलीज टाइम्स में छपी खबर के मुताबित, गुरुवार के दिन अबू धाबी में बिग टिकट ड्रॉ के विनर के नाम की घोषणा करते हुए भारत के जॉर्ज जैकब्स का नाम बुलाया गया। जॉर्ज जैकब्स पेशे से एक मेडिकल इक्यूप्मेंट सेलर है। बिग टिकट ड्रॉ के विनर बनने वाले जॉर्ज जैकब्स दुबई में अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहते है।

जॉर्ज जैकब्स अपनी इस करोड़ी जीत से बहुत ही खुश है। हाल ही में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि- “लॉटरी का ये लकी ड्रॉ मेरे और परिवार के लिए वरदान बन कर आया है। क्योंकि हमारा परिवार इस समय फाइनेंशल परेशानियों से जूझ रहा था।”

वहीं विनर की नाम की घोषणा करते हुए लकी ड्रॉ के आयोजकों ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमे उन्होंने लिखा – “भारत के जॉर्ज जैकब्स को बधाई हो, उन्होंने लकी ड्रीम ड्रॉ में 12 मिलियन सीरीज 222 में एक करोड़ 20 लाख दिरहम का इनाम जीता है।” जानकारी के लिए बता दें कि जॉर्ज जैकब्स ने 30 नवंबर के दिन लॉटरी का टिकट खरीदा था। जॉर्ज जैकब्स पिछले दो साल से लगातार लॉटरी की टिकट खरीद रहे थे।