Placeholder canvas

IND vs SL: दूसरे टी20 में टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा गुनहगार बना ये खिलाड़ी, अब कट सकता है प्लेइंग 11 से पत्ता

IND vs SL: 5 जनवरी को पुणे में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली युवा टीम के पास इस मैच को जीतकर सीरीज को कब्जाने का मौका था,

परंतु ऐसा नहीं हो पाया और यह सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाना है।

टीम इंडिया की हार का यह रहा बड़ा गुनहगार

पुणे में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में एक खिलाड़ी ने टीम इंडिया की नैया डुबो दी। अब हार्दिक पांड्या इस खिलाड़ी को अपनी टीम से बाहर कर सकते हैं।

बता दें कि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम की हार का सबसे बड़ा कारण रहे।

ये भी पढ़ें- 2 करोड़ के खिलाड़ी को IPL ने ठुकराया, अब 220 के स्ट्राइक से रन ठोक राशिद खान की टीम को दिलाई शानदार जीत

टीम से बाहर हो सकते हैं अर्शदीप सिंह

श्रीलंका की बल्लेबाजी के दौरान पारी के दूसरे ओवर में ही अर्शदीप सिंह ने बैक टू बैक 3 नो बॉल फेंकी यानी श्रीलंका की पारी के दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह को छठी गेंद चार बार फेंकना पड़ा। इस दौरान श्रीलंका के बल्लेबाजों ने खराब गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए 19 रन कूट डाले।

मैच में अर्शदीप सिंह की खराब गेंदबाजी के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या अपना नियंत्रण खो बैठे और अर्शदीप सिंह की ओर गुस्से से जमकर देख रहे थे हालांकि अर्शदीप सिंह का फ्लॉप शो यही तक नहीं था।

बल्कि 19 ओवर में भी उन्होंने ऐसा ही किया श्रीलंका की पारी के 19 ओवर में अर्शदीप ने एक बार फिर चौथी और पांचवी गेंद डाली जिसके बाद श्रीलंका के बल्लेबाजों ने 18 रन बना डाले।

हार्दिक पांड्या ने जमकर लताड़ा

मैच में अर्शदीप सिंह अकेले ही दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम की हार के सबसे बड़े गुनहगार साबित हुए श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने 2 ओवर में खराब गेंदबाजी करते हुए कुल 37 रन लुटा दिए ।

इसके बाद भी उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी दूसरे टी-20 मुकाबले में अर्शदीप ने कुल 5 नो बॉल गेंद डाली अर्शदीप सिंह के दो ओवर भारतीय टीम को भारी पड़ गए कप्तान हार्दिक पांड्या ने अर्शदीप सिंह को लेकर कहा कि नो बॉल एक अपराध है तथा अतीत में भी उन्होंने कई बार नो बॉल फेंकी थी।

यह भी पढ़ें : IND vs SA : द्रविड़-रोहित नहीं बल्कि इस शख्स को दिया अर्शदीप सिंह ने दिया अपने शानदार प्रदर्शन का क्रेडिट