Placeholder canvas

रोहित शर्मा की जगह लेने को तैयार बैठा है यह खिलाड़ी, 136.26 की स्ट्राइक रेट से बनाता है रन

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में भारतीय टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा ने जिस अंदाज में भारत को सीरीज में कीवियों के खिलाफ जीत दिलाई है। उससे हर कोई वाकिफ है।

रोहित शर्मा क्रिकेट जगत में हिटमैन के नाम से जाने जाते हैं। उनका हर खिलाड़ी से अलग बैटिंग स्टाइल है। मगर फिर भी 34 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद ऐसे में अगर रोहित शर्मा के भविष्य के बारे में बात की जाए अगर रोहित शर्मा के जाने के बाद जगह खाली होती है तो उनकी जगह कौन खिलाड़ी भरेगा यह बड़ा प्रश्न है?

रोहित शर्मा

भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान विराट कोहली T20 फॉर्मेट से वर्ल्ड कप के बाद इस्तीफा दे चुके हैं। इसके बाद से T20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा को नियमित कप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड का अपनी कप्तानी में 30 से टी-20 सीरीज में सफाया किया है। इस सीरीज में उन्होंने शानदार 2 अर्धशतकीय पारी खेलने के अलावा एक मुकाबले में उन्होंने 48 रन भी बनाए थे।

अपनी कप्तानी में पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से भी नवाजा गया था। रोहित शर्मा भारत के लिए काफी क्रिकेट खेल चुके हैं। ऐसे में वह अब 34 बरस की हो गए हैं। भले ही उनका शानदार फार्म जारी रहे मगर उनका कैरियर इतना लंबा नहीं खींचेगा जितना कि किसी युवा खिलाड़ी का कैरियर आगे जाता है। फिलहाल रोहित शर्मा की जगह लेने के लिए एक 24 साल का सलामी बल्लेबाज टीम में शामिल हो चुका है।

श्रीलंका के खिलाफ किया था इंटरनेशनल डेब्यू

ऋतुराज गायकवाड़

सीएसके के लिए पारी की शुरुआत करने वाले ऋतुराज गायकवाड महज 24 साल के हैं। उन्होंने साल 2021 में चेन्नई सुपर किंग की तरफ से खेलते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम की है। ऋतुराज गायकवाड अपना इंटरनेशनल डेब्यू भी कर चुके हैं।

उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला डेब्यू मुकाबला खेला था इस सीरीज में उन्होंने दो मुकाबले खेलते हुए 35 रन ही बना पाए थे। मगर डोमेस्टिक टूर्नामेंट्स सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ ने बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी छाप छोड़ी है। कीवियों के खिलाफ कोई घरेलू टी-20 सीरीज के लिए इन्हें टीम में मौका दिया गया था मगर अंतिम 11 में जगह नहीं मिली थी।

साल 2021 के आईपीएल के ऑरेंज कैप विजेता है गायकवाड

RITU R3

इंडियन प्रीमियर लीग साल 2021 में ऋतुराज गायकवाड ने अपने बल्ले से कमाल दिखाया। इस सत्र में उन्होंने 16 मुकाबले खेलते हुए 45. 35 की औसत से 635 रन बनाए। इस दौरान इनका बल्लेबाजी स्ट्राइक 136. 26 का रहा। इनमें ऋतुराज गायकवाड द्वारा लगाया गया एक शानदार शतक भी शामिल है और इतना ही नहीं साल 2021 के आईपीएल में ऋतुराज गायकवाड ने ऑरेंज कैप भी अपने नाम की थी।

ये भी पढ़ें- ‘माही भाई ने जताया भरोसा, कहा टीम में जगह को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं’ : ऋतुराज गायकवाड़