Placeholder canvas

श्रीलंका को आखिरी 3 ओवर में चाहिए थे 59 रन, कप्तान दसुन शनाका ने ऐसे पलटा मैच और ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से छीना जीत

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और श्रीलंका (Sri lanka) के बीच खेले गए टी-20 मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की है।

तीसरे टी-20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने पांच विकेट गंवाकर स्कोरबोर्ड पर 176 रन टांगे थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 19.5 ओवर में जीत हासिल कर ली। हालांकि मुकाबला गंवाने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है।

कंगारुओं के लिए स्टोइनिस ने खेली तेज तर्रार पारी

wade stoinis 2तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के अंतिम मैच ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए स्कोरबोर्ड पर 176 लगाए थे। जिसमें सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) और आरोन फिंच (Aron Finch) में पहले विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की, हालांकि 29 रन बनाकर एरोन फिंच पवेलियन लौट गए।

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने तेज तर्रार बल्लेबाजी करनी चाही मगर उन्हें अधिक सफलता नहीं मिली वे मैच 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। के बाद सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी 39 रन बनाकर आउट हुए।

स्टीव स्मिथ ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाए मगर डेथ ओवरों में स्टोइनिस ने तेजतर्रार बल्लेबाजी करके फर्क पैदा किया। उन के दम पर आस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 176 रन बना सकी थी। श्रीलंका के लिए इस मुकाबले में महेश तीक्ष्ण ने 2 विकेट हासिल किए ।

श्रीलंकाई कप्तान ने टीम को जिताया मुकाबला

dasun bat1

ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम गुणा तिलके सबसे पहले पवेलियन लौटे। उन्होंने 15 रन बनाए। श्रीलंकाई टीम को असलम का नहीं अच्छी शुरुआत दी मगर वह भी अधिक देर विकेट पर नहीं टिक सके और 26 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद क्रीज पर निशंका भी 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उसके बाद भी श्रीलंका के विकेट गिरने का सिलसिला नहीं रुका और श्रीलंका की टीम ने 108 रनों पर 6 विकेट खो दिए थे। यहां से श्रीलंका को मुकाबला जीतने के लिए 26 गेंदों पर 69 रनों की दरकार थी और क्रीज पर थे श्रीलंकाई कप्तान Dasun Shanaka। उन्होंने कप्तान की भूमिका बखूबी अदा करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उनके बल्ले से 25 गेंदों पर 54 रन निकले। जब आखिरी तीन ओवरों में श्रीलंका को 59 रनों की जरूरत थी और उसके छह विकेट गिर चुके थे, तब Dasun Shanaka ने धमाकेदार पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से जीत छीन लिया।

जब पारी का आखिरी ओवर चल रहा था तब श्रीलंका को जीत के लिए 19 रनों की दरकार थी और कप्तान ने टीम के लिए ये काम बखूबी निभाया।श्रीलंका की टीम को अंतिम गेंद पर 1 रन चाहिए था और बॉलर ने वाइड गेंद फेंक दी और श्रीलंका की टीम ने 1 गेंद शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया। कंगारू टीम के लिए इस मुकाबले में स्टोइनिस और हेजलवुड ने दो-दो विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़ें- Babar Azam ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज