Placeholder canvas

3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने 2021 में लिया सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट, एक बाॅलर ने इसी साल किया है टेस्ट डेब्यू

साल 2021 ने यूं तो भारतीय फैंस को निराश किया। जहां भारत ने एक तरफ पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने का मौका खोया। वहीं टी20 विश्व कप में टॉप 4 टीम के रूप में भी नहीं क्वालीफाई कर पाई। अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को भुला दिया जाए तो 2021 भारतीय टेस्ट टीम के लिए अच्छा बीता। टीम ने पिछले साल 14 टेस्ट मैच खेले जिसमे उन्होंने 8 में जीत का मुंह देखा, वहीं 3 मैच ड्रा रहे और तीन में उन्हें हार मिली। टीम ने ऑस्ट्रेलिया टीम को गाबा में हरा कर जहां कारनामे से शुरुआत की वहीं 2021 के आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका को सेंचुरियन में हरा कर इतिहास रच दिया।

भारत का ये प्रदर्शन खासतौर पर उनकी गेंदबाजी यूनिट की देन है। भारतीय गेंदबाजों ने 2021 में शानदार प्रदर्शन किया। ज्यादातर मैचों में उनके ही बदौलत टीम को जीत मिली। आइए नजर डालते है भारत के उन तीन गेंदबाजों पर जिन्होंने 2021 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए।

रविचंद्र अश्विन

images 2022 01 05T100313.280

अश्विन ने 2021 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए। 2021 में 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले वह एकमात्र खिलाड़ी भी बने। अश्विन की गेंदबाजी की बदौलत टीम ने काफी मैच अपने नाम किये। अश्विन ने इस साल 9 मैच खेले और 16 की औसत से उन्होंने 54 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 3 से ज्यादा बार 5 विकेट लिए।

अक्षर पटेल

images 2022 01 05T100335.733

2021 से ही टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले अक्षर ने पदार्पण करते ही कमाल किया। जिस तरह से उन्होंने भारतीय सरजमीं पर गेंदबाजी की है। बड़े से बड़े बल्लेबाज को उनको खेलने में दिक्कत आयी है। चोट के कारण अक्षर इस साल केवल 5 मैच खेल पाए पर उन्होंने केवल इतने मैचों में 36 विकेट अपने नाम किये।

जिस तरह से अक्षर गेंदबाजी कर रहे थे लग रहा था कि वह अश्विन का सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते थे। पर चोट के कारण वह मैच नहीं खेल पाए। एक पारी में अक्षर ने 5 बार 5 विकेट लिए। साथ ही एक मैच में 1 बार 10 विकेट भी अपने नाम किये।

मोहम्मद सिराज

images 2022 01 05T100347.004

सिराज ने साल 2021 में अपनी बेहतरीन लाइन और लेंथ से सबको प्रभावित किया। लॉर्ड्स की जीत में उनका अहम योगदान रहा। सिराज हमेशा आक्रमक दिखे। उन्होंने 2021 में 10 टेस्ट मैचों में 31 विकेट अपने नाम किये। इस दौरान उन्होंने 8/126 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया। सिराज का फॉर्म देखते हुए लग रहा है कि 2022 भी उनका साल होने वाला है।