Placeholder canvas

अबू धाबी में रातों-रात करोड़पति बने भारतीय मूल के तीन ड्राइवर, आर्थिक तंगी से लौट रहे थे भारत

New Delhi: कोरोना वायरस का प्रकोप से इन दिनों दुनिया भर के देश परेशान है, दुनिया का हर देश इस वायरस से बचने के लिए अपनी भरपूर कोशिश कर रहा है। ऐसे में अबू धाबी में रह रहे भारतीय मूल के तीन ड्राइवर रातों-रात करोड़पति बन गए। रातों-रात करोड़पति बने ये तीनों भारतीय लोग केरल के रहने वाले है। 3 अप्रैल को इन तीनों ने दुबई के मेगा जैकपॉट लॉटरी को जीतकर 41 करोड़ रूपए के मालिक बन गए। खलीज टाइम्स के मुताबिक ये लॉटरी जिजेश कोरोथन ने जीती है। जिजेश कोरोथन ने ये लॉटरी टिकट अपने दो दोस्तों के साथ खरीदा था। इस लिए लॉटरी जीतने के बाद इसका पैसा जिजेश कोरोथन अपने दोस्त शाहजहां कुट्टिकट्टिल और शनोज बालकृष्णन बटेंगे।

इंटरव्यू में भारतीय प्रवासी कामगार जिजेश कोरोथन ने कहा कि- “मैं पिछले 16 सालों से यहां हूं। यहां मेरी पत्नी और बेटी है। पिछले छह महीनों से, हम तीन दोस्त लिमोसिन रेंटल सर्विस चला रहे हैं। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से हमारा धंधा चोपट हो गया। जिसकी वजह से हमें फाइनेंशली प्रोब्लम का सामना पड़ा।

1 11

पिछले कुछ महीने से हमे बहुत मुश्किल हो रही हैं, कई दिनों से हम घर के अंदर बैठे हैं क्योंकि हमारी सेवाओं की कोई मांग नहीं है। गुरुवार को, हम अपने लिमो को बेचने के लिए एक ग्राहक से मिले, हालांकि हमे उसकी अच्छी कीमत नहीं मिल रही थी। फिर भी हमने उसे बेचने का फैसला कर लिया। आज दोपहर 3 बजे तक, हमें दूसरी पार्टी से मिलने वाले थे और उससे कुछ मिनट पहले, हमने इस जैकपॉट को जीत लिया।”

जिजेश कोरोथन ने अपने घर केरल लौटने की योजना बनाई थे। तभी उन्होंने ड्रॉ को लाइव देखा जब होस्ट विजेता के टिकट नंबर 041779 और उनके नाम की घोषणा की। तो खुशी से फुले नहीं समा रहे थे। उन्होंने कहा कि “भगवान ने हमारी प्रार्थना सुन ली है। मैं और क्या कह सकता हूं? यह शब्दों से परे है।

मैं अपना टिकट नंबर याद नहीं कर सकता था, लेकिन जब मेरे नाम की घोषणा की गई, तो यह एक जादुई पल था। हमने केरल लौटने की योजना बनाई थी क्योंकि यहां हम काफी गिर चुके थे। अब, हम अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं। लेकिन सबसे पहले हमें पहले इस महामारी से लड़ना होगा।”

बता दें, आमतौर पर लकी ड्रॉ की घोषणा शाम के 7:30 बजे के आसपास होती है लेकिन इस बार लकी ड्रा की घोषणो दोपहर में 2 बजे की गई। दरअसल मौजूदा समय में सरकारी आदेश के बाद संयुक्त अरब अमीरात में सरकारी आदेश में पब्लिक प्लेस को बंद किया गया है। यहीं वह रही कि दोपहर 2 बजे अधिकारिक फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर उसका लाइव प्रसारण किया गया।