Placeholder canvas

एशिया कप विजेता U19 टीम के 3 स्टार खिलाड़ी, जो भविष्य में ले सकते हैं टीम इंडिया में जगह

भारत ने श्रीलंका को हरा कर U19 एशिया कप अपने नाम कर लिया है। भारत के इस पूरे सफर में काफी युवा खिलड़ियों ने अहम प्रदशर्न किया। हम उन तीन खिलड़ियों की बात करंगें जो जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिख सकते है।

1. हरनूर सिंह

images 2021 12 31T192942.523

चल रहे U19 एशिया कप में, हरनूर ने टूर्नामेंट के पहले मैच में UAE के खिलाफ शानदार शतक बनाया। वह इस टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप में सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले खिलाड़ी के रूप में उभरे। उन्होंने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ भी अच्छी पारियां खेली हैं।

जब पाकिस्तान के खिलाफ विकेट गिर रहे थे, हरनूर ने शांत रहते हुए 59 गेंदों में 46 रन बनाए जिसमें 6 चौके शामिल थे। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 260 रनों का पीछा करते हुए 74 गेंदों में 65 रन बनाकर एक अच्छी तरह से संकलित अर्धशतक के साथ उस शानदार प्रदर्शन को जारी रखा।

5 पारियों में उन्होंने 251 रन बनाए। यूं तो फाइनल में उनका बल्ला शांत रहा पर भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचाने में उनका अहम योगदान रहा। उनके फॉर्म को देखते हुए उनको भविष्य में भारतीय टीम में जगह मिलना लगभग तय है।

2. राजवर्धन हंगरगेकर

IMG 20211231 193257 913

ऑलराउंडर राजवर्धन हंगरगेकर ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है। उन्होंने फाइनल जीतने तक के सफर में भारत के लिए 97 रन बनाने के साथ ही 8 विकेट भी लिए। उन्होंने 140 के ऊपर की स्पीड में गेंद फेंक कर सबको चौंका भी दिया।

एक समय पर, हंगरगेकर अपने पिता की मृत्यु के बाद अवसाद में चले गए और क्रिकेट पर ध्यान देना बंद कर दिया था। कोच और दोस्तों को मनाने के बाद उन्होंने फिर से ट्रेनिंग शुरू की और गांव में तालाबंदी के दौरान खुद पिच तैयार की और आज एशिया कप में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान खींचा है। उनकी तुलना युवराज से भी की जा रही है। जल्द ही टीम इंडिया से उन्हें बुलावा आया सकता है।

3. राज अंगद बावा

2 11

एक नाम जो मीडिया में शुरू से ही चर्चा में रहा है, वह है राज अंगद बावा। जब से उनका नाम मैदान में आया है, युवा खिलाड़ी ने चैलेंजर्स ट्रॉफी में कुछ प्रभावशाली प्रदर्शन किया और अंडर-19 पुरुष एशिया कप में भी अपने आल राउंड प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया।

राज अंगद बावा 16 साल की उम्र से अपने U19 टीम के साथी हरनूर सिंह के साथ पेशेवर क्रिकेट खेल रहे हैं। दोनों ने एक साथ बहुत सारे रन बनाए हैं और काफी लंबी दूरी तय की है, इस अंडर 19 एशिया कप में उन्होंने 5 मैचों में 91 रन बनाए और 8 विकेट अपने नाम किये। अफगानिस्तान के खिलाफ उनकी 43 रन की नाबाद पारी ने टीम को जीत दिलाई। भविष्य में ये चेहरा भी टीम इंडिया के लिए खेलता हुआ दिख सकता है।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के साथ कप्तान कोहली ने भी रचा इतिहास, इस मामले में द्रविड़ और धोनी को पीछे छोड़ा