Placeholder canvas

3 वजह Virat Kohli से छीनी गई वनडे टीम की कप्तानी, आखिरी सबसे अहम कारण

रोहित शर्मा ने भारत के एकदिवसीय कप्तान के रूप में Virat Kohli की जगह ली है – उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले भारत के दोनों सफेद गेंद वाले मैच का कप्तान बना दिया गया है।

रोहित अजिंक्य रहाणे की जगह टेस्ट उपकप्तान भी बनाये गए। उन्हें पहले नवंबर में पूर्णकालिक T20I कप्तान नामित किया गया था। अब उन्हें एकदिवसीय टीम की जिम्मेदारी भी दे दी गई है।

तीन वजह Virat Kohli से छीनी गई वनडे टीम की कप्तानी

टी20 और एकदिवसी मैच में समानता

images 2021 12 08T231608.124

ऐसा अमूमन देखा गया है कि अगर एक टीम में टेस्ट और टी 20 के दो अलग अलग कप्तान है तो एकदिवसीय और टी 20 मैचों में समानता होने के कारण इन दोनों टीमों का एक ही कप्तान बनाया जाता है जैसे इंग्लैंड क्रिकेट टीम में एकदिवसीय और टी20 टीम के कप्तान इयोन मोर्गन है जबकि टेस्ट टीम की जिम्मेदारी जो रुट को दी गई है।

इसी वजह से Virat Kohli के बदले एकदिवसीय मैचों में भी रोहित को टीम की नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एकदिवसीय और टी 20 टीम में लगभग एक जैसे ही खिलाड़ी होते है। दोनों ही खेल सफेद गेंद से खेले जाते है। इस समानता के कारण इन दोनों प्रारूपों की कप्तानी रोहित को दी गई हैं।

ये भी पढ़ें- IND Vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, वनडे में रोहित शर्मा होंगे नए कप्तान

पिछले कुछ समय से फॉर्म में नहीं है Virat Kohli, अब दे पाएंगे बल्लेबाजी में ध्यान

Virat Kohli

वन डे टीम की कप्तानी इसलिए भी रोहित को दी गई है जिससे विराट टेस्ट कप्तानी और अपने बल्लेबाजी में ध्यान दे सके। Virat Kohli के ऊपर काफी समय से बहुत सारी जिम्मेदारियां है जिसके चलते वह काफी समय से बल्ले से फ्लॉप चल रहे है। अब जब टी20 और एकदिवासी टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी रोहित को दे दी है तो विराट बिना किसी दबाव के बल्लेबाजी कर पाएंगे। विराट का एक बल्लेबाज़ के रूप में फॉर्म में वापिस आना टीम के लिए काफी बेहद जरूरी है।

ICC इवेंट्स में खराब किस्मत

images 2021 12 08T231719.814

देखा गया है जब किसी ICC इवेंट की बात आती है तो विराट की किस्मत काफी खराब है। ऐसे में मैनजमेंट 2022 में टी20 विश्व कप और 2023 में एकदिवसीय विश्व कप को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता हैं। मैनजमेंट अभी से टीम को रोहित के नेतृत्व में तैयार करना चाह रही है।

रोहित की किस्मत ने अक्सर बड़े इवेंट्स में उनका साथ दिया हो। चाहे 5 बार आईपीएल ट्रॉफी हो या निदास ट्रॉफी। जब जब रोहित कप्तान रहे है उन्होंने शानदार तरीके से टीम को नेतृत्व करके टीम को अमूमन जीत दिलाई है।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: भारतीय टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे से छिनी उपकप्तानी, अब ये दिग्गज संभालेगा जिम्मेदारी