Placeholder canvas

खाड़ी के इन देशों में प्रवेश के नियम हुए सख्त, देना होगा कोरोना वाय’रस फ्री सर्टिफिकेट

New Delhi: कोरोना वायरस इस समय पूरी दुनिया के लिए बहुत ही बड़ी परे’शानी का विषय है। दुनिया का हर देश कोरोना वायर’स को लेकर संजीदा हो गया है। चीन का ये वायरस अब तक 75 देशों में फैल चुका है। इस महा’मारी से बचने के लिए कई देशों की एम्बीसी ने दूसरे देश से आए ट्रूरिस्ट से कोरोना वायर’स फ्री सर्टीफीकेट मांग रही है। विदेशो में नौकरी करने वाले लोग जो छुट्टियां मनाने और कोरोना वायरस से बच’ने के लिए अपने देश वापस आए थे, अब सरकार ने उनके लिए भी कुछ नियम को अनिवार्य किया है। खाड़ी देश के काई लोगों ने CMO से कोरोना वाय’रस फ्री सर्टिफिकेट बनवाने के लिए कहा है।

कुवेत, बहरीन और UAE में नौकरी करने वाले जो छुट्टियां मनाने के लिए भारत आए थे, उन्हें अब वापस जाने के लिए कोरोना वायर’स फ्री सर्टिफिकेट लेना होगा। ऐसे कई लोग हैं जो विदेश में नौकरी या फिर बिजनेस सेट करके अपने पूरे परिवार के साथ वहीं बस गए है, हालांकि वो लोग भारत में आते रहते हैं, लेकिन अब ऐसे कई देश हैं जिन्होंने कोरोना से बचने के लिए दूसरे देशों से आने-जाने वाले लोगों से कोरोना वा’यरस फ्री सर्टिफीकेट मांग रहे हैं। बता दें कि ये नियम खाड़ी देशों ने अपने यहां आने वाले के लिए लोगों अनिवार्य कर दिया है। CMO से कोरोना वाय’रस फ्री सर्टिफिकेट दिखाने के बाद ही देश में एंट्री लेने की इजाजत मिलेगी।

AWERERTH

डिस्ट्रीक एपिडिमीयोलिस्ट डॉ.देव सिंह ने कहा- “विदेशी यात्रा से पहले लोगों को जांच करवाकर कोरोना वायर’स फ्री सर्टिफीकेट ले सकते है। अर्जी देने वाले आदमी के खून,थ्रोट स्वाब और नेजल स्वाब के सैंपल की जांच की जाएगी।” कानपुर के चीफ मेडिकल अधिकारी ने कहा कि विदेशों से भारत में छुट्टी मानने आए कई लोगों ने उनसे कोरोना वय’रस फ्री सर्टिफीकेट मांगा है।

जानें कोरोना वाय/रस से बचाव के उपाय- सावधा/नी बरतना ही कोरोना वायरस से बचाव का एकमात्र रास्ता है। आपको साव/धानी रखते हुए अपने हाथ को साबुन, पानी या अल्कोहल युक्त हैंड से जरूर साफ करें। इसके अलावा अपनी नाक और मुंह को ढककर ही छी/कना चाहिए। वहीं अगर कोई शख्स सर्दी या फिर जुकाम से पीड़ित हो तो उससे थोड़ी दूरी बनाए रखें। खास तौर पर चीन से सफर कर लौट रहे लोगों से दूर रहे। जिन देशों में यह बीमा/री का प्र/कोप है वहां पर यात्रा करने से बचें। साथ ही मास्क पहनिए और बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान दें।