Placeholder canvas

ये है वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के शीर्ष पांच बड़ी पारियां, पांच में से तीन भारतीय खिलाड़ियों के नाम

अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट एक 50 ओवर का गेम है जिसमे किसी भी बल्लेबाज के पास 50 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं होता है, इसलिए सभी बल्लेबाजों की यही सोच होती है, कि 50 ओवर के अंदर ही ज्यादा से ज्यादा स्कोर अपनी पारी में बना ले.

वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में बहुत से खिलाड़ियों ने बड़े-बड़े स्कोर बनाये हुए है और आज इसी के चलते हम आपकों वनडे क्रिकेट इतिहास की पांच सबसे बड़ी परियों के बारे में ही बताएंगे.

आइये डालते है एक नजर अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट की पांच सबसे बड़ी पारियों पर :

रोहित शर्मा

भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले पर पहले स्थान में आते है. रोहित शर्मा ने साल 2014 में श्रीलंकाई टीम के खिलाफ कोलकता के ईडन गार्डन स्टेडियम में 173 गेंदों पर 264 रन की पारी खेली है.

मार्टिन गुप्टिल

न्यूजीलैंड के स्टार ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने के मामले पर दुसरे स्थान में आते है. न्यूजीलैंड के स्टार ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने साल 2015 के विश्वकप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 163 गेंदों पर 237 रनों की पारी खेली थी.

वीरेंद्र सहवाग

भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट के इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी पारी खेली हुई है. वीरेंद्र सहवाग ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर के मैदान पर 149 गेंदों पर 219 रन की पारी खेली है.

क्रिस  गेल

वेस्टइंडीज टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल भी इस लिस्ट में आते है उन्होंने वनडे क्रिकेट इतिहास की चौथी सबसे बड़ी पारी खली है. क्रिस गेल ने साल 2015 के विश्वकप में जिमबाब्वे के खिलाफ कैनबरा के मैदान में 147 गेंदों पर 215 रन की विस्फोटक पारी खेली थी.

रोहित शर्मा

भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा इस सूची में दो बार आते है वनडे क्रिकेट इतिहास की पांचवी सबसे बड़ी पारी भी रोहित शर्मा के नाम ही है. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2013 में बैंगलौर के मैदान में 158 गेंदों पर 209 रन की पारी खेली थी.