Placeholder canvas

IND vs NZ: मुंबई टेस्ट में भारतीय टीम ने जीता टॉस, ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज, 3 दिसंबर को खेला जा रहा है। यह टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है।

बात अगर टीम इंडिया को लेकर करें तो एक छोटे से ब्रेक के बाद कप्तान विराट कोहली इस टेस्ट मैच में वापसी किए हैं। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। विलियमसन की जगह अब टॉम लेथम दूसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ कप्तानी करेंगे।

टीम इंडिया ने जीता टॅास

बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करे तो टीम इंडिया ने टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब न्यूजीलैंड की टीम पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी।

टॅास में हुई देरी

images 2021 12 02T085842.915

गौरतलब है कि मुंबई में बीती रात को भारी बारिश हुई थी। इसकी वजह से भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट शुरू होने में आज, शुक्रवार को थोड़ा विलंब हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार मुंबई टेस्ट में पहला सेशन बारिश से धुलने के बाद अब मैच में दो ही सत्र का खेल जाएगा। पहले दिन 78 ओवर का खेल कराया जाना तय किया गया। भारतीय समयानुसार पहले दिन का खेल शाम 5.30 खत्म होना तय हुआ है।

दूसरे टेस्ट मैच से पहले ये 3 खिलाड़ी हुए टीम से बाहर

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में उतरने से पहले मेजबान टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल भारतीय टीम के तीन बड़े खिलाड़ी चोट के कारण दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने दी है। बीसीसीआई ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी है।

बीसीसीआई की तरफ से कहा गया है कि कि टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और आलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट के चलते दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।

केन विलियमसन हुए बाहर

केन विलियमसन

एक तरफ जहां दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के तीन धुरंधर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और आलराउंडर रवींद्र जडेजा बाहर हो गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। विलियमसन की जगह अब टॉम लेथम दूसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है।

मिली जानकारी के अनुसार, केन विलियमसन बाएं-कोहनी की चोट से जूझ रहे हैं, जिसने उन्हें 2021 के लिए बहुत परेशान किया है।

वहीं न्यूजीलैंड टीम के कोच ने केन विलियमसन के न खेलने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, “केन के लिए इस तरह की चोट से निपटने के लिए ये वास्तव में कठिन समय रहा है, हम इस साल और टी20 विश्व कप के दौरान इंजरी मैनेज में में सक्षम रहे हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में बदलाव और बढ़ी हुए बल्लेबाजी वर्कलोड ने उनकी चोट फिर से बढ़ा दी है।”

यहां देखे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar ऐप पर उपलब्ध होगी।

TV पर यहां देखे मैच

आप भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

ये रही भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन-

मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

ये रही न्यूजीलंड टीम की प्लेइंग इलेवन- 

विल यंग, टॉम लाथम (कप्तान), डेरेल मिचेल, रोस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, काइल जेमिसन, टिम साउदी, नील वैगनर और अजाज पटेल।