Placeholder canvas

PM मोदी चाहते हैं लोग धा’र्मिक रूप से स्व’तंत्र हों, उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत की:डोनाल्ड ट्रम्प

New Delhi:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत में दो दिवसीय दौरे खत्म हो चुका है। बीते दिन दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने CAA को लेकर बात की। ट्रम्प ने कहा कि “पीएम मोदी दिल से लोगों की धा’र्मिक आ’जादी चाहते हैं….वह चाहते हैं कि लोगों को धा’र्मिक स्व’तंत्रता हो। इतना ही नहीं इसके लिए वो काफी काम भी कर रहे हैं।”

अपनी बात को जारी रखते हुए राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत ह’मलों पर चर्चा नहीं की और वो भारत के ऊपर है। ट्रम्प ने कहा “हमने धा;र्मिक स्व;तंत्रता के बारे में बात की। मैं कहूंगा कि प्रधानमंत्री अविश्वसनीय है और उन्होंने मुझसे कहा कि वह चाहते हैं कि लोगों को धा’र्मिक स्व’तं
त्रता हो। उन्होंने मुझे बताया कि भारत में उन्होंने महान और खुली धा’र्मिक स्वतंत्रता के लिए बहुत मेहनत की है। यदि हम पीछे मुड़कर देखते हैं कि उन्होंने धा’र्मिक स्वतं’त्रता पर वास्तव में कड़ी मेहनत की है।”

नागरिकता संशो’धन अधिनियम पर अपनी स्थिति के बारे में पूछे जाने पर, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, मैं उसके बारे में कुछ नहीं कहना चाहता। यह भारत पर निर्भर है। मुझे उम्मीद है कि यह अपने लोगों के लिए सही फैसला लेगे। ‘

एक प्रेस कॉन्फ्रेस में विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि नया नागरिकता कानून पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प के बीच बातचीत के दौरान नहीं आया, दोनों नेताओं ने धा’र्मिक मु’द्दो पर “सकारात्मक तरीके” से बात की। उन्होंने कहा, “सीएए का मुद्दा सामने नहीं आया, लेकिन आपने जो धा’र्मिक स्व’तंत्रता शब्द का उल्लेख किया है, उसके संबंध में दोनों पक्षों की सराहना है कि प्यूर्लिजम और डायवर्सिटी दोनों देशों का एक आम कारक है।”
आपको बता दें, अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के दो दिवसीय दौरे के बाद बीते दिन देर रात 10 बजे यूएस के लिए रवाना हो गए। इससे पहले दिल्ली में उन्होंने पीएम मोदी के साथ साझा प्रेस वार्ता की। साथ ही अमेरिकी दूतावास में भारतीय CEO से मिले।