Placeholder canvas

ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने नहीं लिया तीन साल से कोई वेतन

सोशल मीडिया में ट्विटर एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जहां सभी जरुरी खबरे सबसे जल्द प्राप्त हो जाती है. इसी बीच ट्विटर से ही जुडी एक बहुत बाद खबर आ रही है.

दरअसल, ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह संस्थापक जैक डोर्सी ने लगातार तीसरे साल कोई भी वेतन लेने से मना कर दिया है. उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म को चलाने के लिए एक भी पैसा लेने से इंकार कर दिया है.

अमेरिकी सुरक्षा और विनिमय आयोग (एसईसी) में ट्विटर ने निमायकीय फाइलिंग में कहा “ट्विटर की लंबी अवधि की मूल्य सृजन की क्षमता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और भरोसे के कारण जैक डोर्सी ने 2017 में कोई भी प्रतिफल लेने से मना कर दिया है.

हालाँकि, डोर्सी के पास कंपनी के शेयर्स है जिनका मूल्य 2018 की शुरुआत तक 20 फीसदी बढ़ा है. वेरायटी में गुरुवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया, 2 अप्रैल तक  डोर्सी के पास कंपनी के 1.8 शेयर थे. जिनका वर्तमान मूल्य 52.9 करोड़ डॉलर है. उनके पास सभी बकाया शेयरों का 2.39 फ़ीसदी हिस्सा है.”

फाइलिंग के मुताबिक ट्विटर के मुख्य वित्तीय अधिकारी नेद सहगल ने 2017 में कुल 1.43 डॉलर प्रतिफल प्राप्त किया.

गौरतलब है, कि इसी साल के जनवरी में ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने एक बयान में कहा था, 30 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ता वाली कंपनी ट्विटर फिलहाल उपयोगकर्ताओं की धीमी वृद्धि और पिछले कुछ समय से राजस्व घाटे से जूझ रही है.

यह बात डोर्सी ने तब कही थी. जब माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मुख्य संचालन अधिकारी सीईओ एंथनी नोटो ने कंपनी से इस्तीफा देकर उसकी विस्तार योजना को एक झटका दिया था,

तब डोर्सी ने यह भी कहा था कि नोटों से अलग होकर बुरा लग रहा है. ट्विटर उसके भविष्य के लिए मैं आश्वस्त हूं. मैं ट्विटर की टीम को भविष्य में असाधारण सफलता पाते हुए देख रहा हूं.