Placeholder canvas

U19 World Cup : कब-कहां और कैसे देख सकते हैं भारत-इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला का लाइव प्रसारण, जानिए यहां

वेस्टइंडीज में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप (U-19 World Cup) में टीम इंडिया ने अपने खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत फाइनल तक का सफर तय किया है। अब जहां उसका सामना इंग्लैंड से होगा। सेमीफाइनल मैच में कप्तान यस धूल के बेहतरीन शतक की बदौलत इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों के बड़े अंतर से परास्त किया था।

टीम इंडिया इसके पहले भी तीन बार विश्व कप के फाइनल में पहुंच चुकी है। अब इंडिया चौथी बार फाइनल मैच खेलेगी। अभी तक किसी भी टीम ने ऐसा कारनामा नहीं किया है। अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी।

इंग्लैंड की टीम ने अंतिम चार के मुकाबले में अफगानिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम से 15 रनों से करीबी मात दी थी। अब भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल का मुकाबला खेला जाना है। इस मैच का सजीव प्रसारण और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग किस प्लेटफार्म पर देखी जा सकती है। इसके बारे में हम आपको आगे बताने जा रहे हैं।

अंडर-19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) का फाइनल मैच कहां खेला जाएगा?

U19 World Cup

इंडिया और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट, मैदान नार्थ, साउंड एंटीगुआ में खेला जाएगा।

किस तारीख को खेला जाएगा मैच और मुकाबले की टाइमिंग (U19 World Cup) क्या होगी?

यह मैच भारतीय समय अनुसार 5 फरवरी को 6:30 बजे से खेला जाना है। इस बात पर ध्यान दें कि मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले टॉस किया जाएगा।

किन-किन प्लेटफॉर्म्स पर होगा मैच (U19 World Cup) का प्रसारण?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाला अंडर-19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) के फाइनल मुकाबले का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग भाषाओं के चैनल्स पर टेलीकास्ट किया जाएगा।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी देखने को मिलेगा फाइनल मुकाबला?

U19 World Cup 2022

इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच (U19 World Cup) की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर भी देखी जा सकती है। इसके लिए इस ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

अब तक के सफर में दोनों टीमों ने नहीं हारा है एक भी मैच

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 (U19 World Cup) का आयोजन कैरेबियाई सरजमीं पर किया जा रहा है। एक तरफ जहां इंग्लैंड की टीम ग्रुप-ए में थी तो भारतीय टीम ग्रुप-बी में थी। भारत और इंग्लैंड की टीमों ने अपने अपने ग्रुप के पूरे मुकाबले शानदार अंदाज में जीते थे। ग्रुप मैचों के बाद क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल के मैचों में भी इन दोनों टीमों ने अपनी प्रतिद्वंदी टीमों को भी आसानी से मात दे दी थी। मगर अब इन दोनों टीमों के बीच फाइनल का मुकाबला होना है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।