UAE शेख का दिखा बड़ा दिल, बोले-देश में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए इसलिए शुरू किया गया है यूएई का ’10 मिलियन भोजन अभियान’

इस समय सभी देशों में कोरोना वायरस की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। इस कोरोना वायरस से मचे कहर की वजह से सभी देशों में लॉकडाउन हो रखा है। इसी के साथ इस लॉकडाउन के बीच रमजान के महीने की शुरुआत होने वाली है वहीं इस रमजान के महीने में कोई भी शख्स भूखा ना सोये इसके लिए यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री और दुबई के शासक हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम और उनकी पत्नी ने मुहिम शुरू की है।

’10 मिलियन भोजन’ अभियान शुरू  

Shaikh Mohammad Bin Rashid Al Maktoum 1 1

न्यूज एजेंसी WAM के मुताबिक,  UAE के शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मक्तूम और उनकी पत्नी महारानी शेखा हिन्द बिन्त मक्तूम बिन जुमा मक्तूम तथा कोरोनावायरस से मचे कहर से प्रभावित कम आय वाले परिवारों और व्यक्तियों का सहयोग करने के लिए देश का सबसे बड़ा खाद्य वितरण अभियान ’10 मिलियन भोजन’ अभियान शुरू किया गया है।

इस अभियान के तहत जनता, संस्थाओं, कंपनियों, व्यापारियों, उद्यमियों और परोपकारी लोगों को पकाया हुआ भोजन और खाद्य सामग्री के लिए वित्तीय दान करने में सक्षम बनाता है, जिससे मेहनतकश परिवारों व बेरोजगार व्यक्तियों के बीच खाद्य पैकेट्स वितरित किए जा सकें। मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ग्लोबल इनिशिएटिव्स, एमबीआरजीआई COVID-19 के खिलाफ सोशल सॉलिडैरिटी फंड के साथ मिलकर अभियान की देखरेख करेगा। हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने कहा, “‘10 मिलियन भोजन’ अभियान का उद्देश्य यूएई में सामाजिक एकजुटता और सामंजस्य को मजबूत करना है, ताकि हम वैश्विक संकट से उभर सकें।”

यूएई में कोई भी भूखा न सोए

1 139

वहीं इस अभियान को लेकर उन्होंने कहा, “सार्वजनिक, निजी और मानवीय क्षेत्र आज एकजुट हैं ताकि किसी को पीछे छोड़े बिना वैश्विक संकट को दूर करने के लिए सशक्त बनाया जा सके।”  मोहम्मद बिन राशिद ने ये भी कहा कि शेखा हिन्द हमारे देश में रमजान के पवित्र महीने में भूखों को खाना खिलाने और शांति के नेक काम का नेतृत्व करेंगी।” उन्होंने ये भी कहा कि , “10 मिलियन भोजन’ अभियान देश के बाकी मानवीय अभियानों को पूरा करता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यूएई में कोई भी भूखा न सोए।”

यूएई ने संकटों के दौरान उदारता का प्रदर्शन किया

Shaikh Mohammad Bin Rashid Al Maktoum

शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने बताया, “यूएई के मानवीय संगठनों के प्रयासों ने दुनिया भर के लोगों को लाभान्वित किया है। एक टीम के रूप में काम करना हमें मजबूत बनाएगा।”वहीं, शेखा हिन्द बिन मकतूम बिन जुमा अल मकतूम ने कहा, “शेख मोहम्मद बिन राशिद का अभियान शुरू करने का निर्देश उनकी प्रेरणादायक मानवीय यात्रा का हिस्सा है।,’

10 मिलियन भोजन’ अभियान एक महान कार्य है जो हमारे समाज की प्रामाणिकता और मानवता को दर्शाता है, खासकर संकट के समय में।” इसी के साथ उन्होंने पुन: पुष्टि की, “यूएई ने संकटों के दौरान उदारता का प्रदर्शन किया है। रमजान के पवित्र महीने में भूखे को भोजन करने से हमें शांति से जुड़े असाधारण समय को पार करने के लिए इस धन्य महीने में दया और दया का अभ्यास करने की अनुमति मिलती है।”

आपको बता दें, इस समय दुनिया के ज्यादातर देश इस कोरोना वायरस की समस्या से जुझ रहे हैं। इस वायरस की वजह से अभी तक 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 24 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।