Placeholder canvas

UAE ने दिया भारत के इस पड़ोसी देश की FLIGHT बंद करने का आदेश, सामने आयी ये बड़ी वजह

कोरोना वायरस के कारण UAE में कई पाकिस्तानी नागरिक फंसे हुए हैं जिन्हें पाकिस्तान की इमरान सरकार पाकिस्तान एयरलाइन्स की मदद से वापस ला रही है। वहीं इस बीच इमरान सरकार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के जनरल सिविल एविएशन अथॉरिटी (GCAA) ने एक बड़ा झटका दिया है।

जानकारी के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के जनरल सिविल एविएशन अथॉरिटी (GCAA) ने पाकिस्तान से आने वाली ट्रांजिट समेत सभी उड़ानों को निलंबित करने की घोषणा की है। वहीं उड़ानों को निलंबित करने की घोषणा करने को लेकर UAE ने एक बयान भी दिया है। UAE ने कहा है कि कोरोना कहर के बीच पाकिस्तान से आने वाली सभी उड़ानें तब तक शुरू नहीं की जाएंगी जब तक पाकिस्तान संयुक्त अरब अमीरात के रूट में आने वाले सभी पैसेंजरों की कोविड-19 की जांच की व्यवस्था नहीं कर लेता है।

वहीं यूएई ने ये भी कहा है कि यह एहतियातन उठाया गया क़दम है ताकि लोगों की सेहत से खिलवाड़ न हो सके। इस फ़ैसले से प्रभावित होने वाले सभी यात्री अपने-अपने एयरलाइंस को सूचित करें और अपनी यात्रा की तारीख़ स्थगित करवा लें।

वहीं इस मामले को लेकर UAE प्रशासन ने भी कहा है कि पाकिस्तान लगातार सुरक्षा नियमों और निर्देशों का उल्लंघन कर रहा है जिनकी संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए अनदेखी नहीं की जा सकती है। पाकिस्तान को ये तय करना होगा कि उसे उड़ानें जारी रखनी है तो कोविड टेस्ट अनिवार्य करना होगा।

pjimage 84

आपको बता दें, पाकिस्तान में इस कोरोना वायरस से अभी तक 4 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 2 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस से बचने के लिए पाकिस्तान लगातार टेस्ट किट, PPE और दस्ताने जैसी चीजों की भारी कमी से जूझ रहा है।