Placeholder canvas

UAE में 387 नए कोरोना मामलों के साथ आंकड़ा पहुंचा 4 हजार के पार, दो ओर लोगों की हुई मौ’त

New Delhi: कोरोना वायरस जिस तरह से पूरी दुनिया में अपने पैर फैला रहा है, उससे कई देश ड’रे हुए है, वहीं कोरोना के केस बढ़ते दिन के साथ लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में कल यानी रविवार को UAE की हैल्थ मिनिस्ट्री ने अपने देश में सामने आए कोरोना के नए मामलों की घोषणा की है।

UAE की हैल्थ मिनिस्ट्री ने बताया हैं कि UAE में 387 नए कोरोना वाय’रस मरीजों की पुष्टी की गई है। जिसके साथ UAE में कोरोना वा’यरस के के’स की संख्या बढ़कर 4,123 हो गई है। जिसमें से 92 कोरोना मरीज पूरी तरह से रिकवर हो चुके है। तो वहीं उन्होंने इसके साथ कोरोना वायरस से हुए दो नई मौ’तों के बारे में भी बताया। जिसके साथ UAE में कोरोना से म’रने वालों की संख्या 22 हो गई है। म’रने वाले दोनों लोग एशियन नेशनलिटी के थे, जो पहले ही बी’मारी से पीड़ित थे।

मंत्रालय ने कहा, “मंत्रालय ने म’रने वालों के परिवारों के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की और सभी रोगियों को जल्द स्वस्थ होने की कामना की।” उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 22,000 Covid-19 टेस्ट किए। जिसके बाद 387 नए कोरोना वाय’रस मामलों के बारे में पता चला।

इसके साथ ही मंत्रालय ने यह भी घोषणा की कि 92 रिकवर केस के साथ देश में कुल 680 लोग कोरोना वायरस के रिकवर हो गए है। ये खबर यकीनन ही कोरोना तू’फान के बीच दिल एक शांति देती है। यूएई के अधिकारियों ने रविवार को घोषणा की कि यह कोविद -19 के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी के क्लिनिकल टेस्ट कर रहा है जो संयुक्त अरब अमीरात में हो रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना के मामले इस वक्त पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहे हैं। अगर संयुक्त अरब अमीरात के अलावा भारत की बात किया जाए तो मौजूदा समय में कोरोना के मामलें बढ़कर 9352 हो चुके हैं। इसके अलावा मौजूदा समय में भारत में इस महा’मारी से अब तक 324 लोगों की जा’न चली गई है। जबकि 24 घंटे में 16 लोगों की मौ’त हो चुके हैं। ऐसे में भारत में बढ़ते कोरोना के मामले वाकई चिं’ता का विषय बन चुके हैं।