Placeholder canvas

UAE में कोरोना से 2 और लोगों की हुई मौ’त, 484 नए केस आए सामने, 7 हजार के पार पहुंचा मामला

New Delhi: कोरोना वायरस से आज पूरी दुनिया परेशान हैं, और कोरोना से बचने के लिए सभी तरह के एतिहात बरत रही हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ऐसा ही देश है UAE। हाल ही में UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने सोमवार को कोविड -19 कोरोना वायरस के सामने आए 484 नए मामलों की पुष्टी कर घोषणा की है। इन नए मामलों के साथ UAE में कोरोना वायरस के कुल केसों की संख्या 7,265 गई है।

इसके साथ ही मंत्रालय ने 74 नए कोरोना वायरस मरीजों के रिकवरी की भी घोषणा की है। वहीं UAE में कोरोना वायरस से ठीक होने वालो मरीजों की कुल संख्या 1,360 हो गई है। इन घोषणाओं के साथ मंत्रालय ने कोरोना वायरस से हुए दो नई मौ’तों के बारे भी जानकारी दी है, इन दो नई मौ’तों के साथ देश में कोरोना से म’रने वालों की कुल संख्या 43 हो गई है।

1 152

UAE की स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने बताया कि पूरे देश में 25,795 नए कोरोना वायरस टेस्ट किए गए हैं, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद इन 484 नए कोरोना केस का पता चला। पूरे UAE में देशव्यापी लॉकडाउन अभियान चल रहा है। इस अभियान के शुरुआती दौर की सफलता के बाद अब दुबई ने इस अभियान को एक और हफ्ते के लिए बढ़ाने की घोषणा की है। कोरोना वायरस केस का जल्द पता लगाने और कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए UAE ने 14 ड्राइव-थ्रू टेस्ट फैसिलिटी ओपन की हैं। जो रोज़ाना सैकड़ों लोगों को स्क्रिनिंग कर दिखा सकती हैं।

इस बीच, UAE ने कोविद -19 महामारी के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी के नैदानिक ​​टेस्ट भी शुरू कर दिए हैं। इसकी इफ्केटिवनेस पर शोध किया जा रहा है, UAE दुनिया भर के स्टडी और ट्रिटमेंट पर ध्यान देने के लिए एक्साइटेड है। कोरोना वायरस के प्रसार का मुकाबला करने के लिए, UAE में कई एहतियाती उपाय किए गए, जिसमें #StayHome नबंर बन पर है। UAE सरकार द्वारा उठाए गए इन नए कदमों के बीच यह है कि सभी रेजिडेंसी वीजा, प्रवेश परमिट और अमीरात आईडी 2020 के अंत तक के लिए वैध रहेंगे।