Placeholder canvas

यूएई में कोरोना से हुई इतनी मौ’त, 277 नए मामले द’र्ज

यूएई, भारत समेत दुनिया के ज्यादातर देशों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, हालांकि इसकी रोक’थाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अगर बात संयुक्त अरब अमीरात की करें तो बीते सोमवार को कोरोना के कुल 277 मामले सामने आए थे। ऐसे में अब देश में कोरोना से संक्र’मित मामलों की संख्या बढ़कर 2,076 हो चुकी है।

इसके अलावा संयुक्त अरब अमीरात के स्वास्थ मंत्रालय की तरफ से इस बात की घोषणा की गई है कि सोमवार को कुल 23 लोग ऐसे थे, जो कोरोना से ठीक हो चुके हैं। ऐसे में अब यूएई में कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की कुल संख्या 167 हो चुकी है। वहीं मंत्रालय की प्रवक्ता डॉ। फरीदा अल होसानी ने जानकारी दी है कि 48 घंटे के भीतर सरकार ऑनलाइन खरीद और डिलीवरी के लिए बढ़ती मांग का सामना करने के लिए समा’धानों की घोषणा करेगी। मंत्रालय की प्रवक्ता डॉ। फरीदा अल होसानी ने जानकारी दी है कि यूएई में 1 एशियाई नागरिक की कोरोना की वजह से मौ’त हो गयी है, जिससे कुल ‘मौ’तों की संख्या 11 हो गई है।

1 28

जानकारी के लिए आपको बता दें, मौजूदा समय में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रको’प को देखते हुए दुबई शहर में 2 सप्ताह के लिए 24 घंटे तक लॅाकडाउन का ऐलान किया गया है। इसको लेकर सं’कट और आप’दा प्रबंधन के लिए सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के अनुसार, दुबई में लॅाकडाउन को बीते शनिवार को रात 8 बजे से शुरू होने वाले दो सप्ताह की अवधि के लिए बढ़ाया गया है। वहीं अगर कोई इस लॅाकडाउन का उल्लं’घन करता है तो उसके खिलाफ का’नूनी कार्यवाही की जा सकती है।

गौरतलब है कि कोरोना वाय’रस के बढ़ते मामले को देखते हुए दुनिया के कई देशों में इस वक्त लॅाकडाउन लगा हुआ है। अगर बात भारत की करें तो वहां भी 21 दिनों के लॅाकाडउन की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जा चुकी है। यह लॅाकडाउन 14 अप्रैल को समाप्त होगा।  सिर्फ भारत ही नहीं, अमेरिका, ब्रिटेन, ईरान, इटली के ज्यादातर जगहों पर लॅाकडाउन की स्थिती बनी हुई है, ताकि कोरोना जैसे महामारी को खत्म किया जा सके।