Placeholder canvas

यूएई में कोरोना की नई रिपोर्ट जारी, 164 नए मामले के साथ 248 लोग हुए रिकवर

कोरोना वायरस ने दुनिया भर के लगभग सभी देशों पर अपना कहर बरसाया है। ऐसे में कुछ देशों ने सही समय पर उचित एतिहात कदम उठा कर समझदारी दिखाई और कोरोना वायरस के फैल रहे संक्रमण पर काफी हद का काबू पा लिया। दुनिया के इन्हीं देशों में एक UAE भी शामिल है। हाल ही में UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने रविवार को देश के कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट करते हुए बताया कि देश में कोरोना वायरस के 164 नए मामले सामने आए है।

इसके साथ ही मंत्रालय ने भी बताया कि देश में 248 कोरोना वायरस के मरीजों की रिकवरी भी हुई है। हालांकि इन सब के बीच में मंत्रालय ने एक अच्छी खबर भी दी, जिसमें उन्होंने बताया कि देश के अंदर कोरोना वायरस की वजह से एक भी नई मौत नहीं हुई है।

2 1

वहीं अगर देश के टोटल कोरोना अपडेट रिपोर्ट की बात करे तो पूरे UAE में अब तक कोरोना वायरस के कुल मामले 61,163 तक पहुंच गए है। इसके अलावा कोरोना मरीजों के बीच रिकवरी के कुल केस की संख्या 54, 863 तक पहुंच गई है। वहीं अब तक पूरे UAE में कोरोना वायरस की वजह से कुल 351 लोगों की जान चली गई है। वहीं अपने एक बयान में मंत्रालय ने कोरोना वायरस के मामलों का जल्द पता लगाने और मरीज को सही समय पर सही उपचार देने के लिए देश भर में कोरोना टेस्टिंग के दायरे का विस्तार जारी रखने की पुष्टि की है।

UAE की मस्जिदें 3 अगस्त से 50% की क्षमता पर खुली रहेगी। बता दें कि शनिवार को ईद विराम के तीसरे दिन देश के परिवारों ने बाहर निकलने का फैसला किया। लेकिन इन परिवारों ने कोरोना के संक्रमण का ध्यान रखते हुए सभी तरह की संभावित सावधानी को बरतते घर से बाहर निकले। बाहर जाने वाले लोगों ने अपने चेहरे पर मास्क पहना था, और बाकी के लोगों से सामन्य सोशल डिस्टेंसिंग बनाए हुए था।